ताज़ा ख़बर

पोर्न मूवीज में लड़कियों को इस तरह न्यूड सीन के लिए तैयार करता था राज कुंद्रा

मुंबई। देश की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) बीते कुछ समय से एक्शन में है। इसी कड़ी में गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (bollywood actress shilpa shetty) के व्यवसायी पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ पोर्न रैकेट (porn racket) से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) का केस दर्ज किया है। बता दें कि इसी मामले में 20 जुलाई को मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर चुकी है, जबकि इससे पहले मुंबई पुलिस ने इस मामले में फरवरी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

मामले में शामिल आरोपी कथित तौर पर porn movies बना रहे थे और वेब सीरीज या बॉलीवुड फिल्मों में भूमिका का वादा कर लोगों को ठग रहे थे। महत्वाकांक्षी मॉडल और अभिनेताओं को फिल्मी भूमिकाएं देने का वादा किया गया था और इन अश्लील फिल्मों को करने के लिए कहा गया था। इन फिल्मों को मुंबई के पास मड आइलैंड और अक्सा के पास बंगलों में तैयार किया गया था। अभिनेताओं व अभिनेत्रियों को न्यूड सीन के लिए मजबूर किया था। यहां तक की इस काम के लिए उन्हें धमकाया भी जाता था।





इन्हीं अश्लील फिल्मों को ऐप पर अपलोड किया जाता था। इस ऐप पर फिल्में देखने के लिए ग्राहकों को पैसा चुकाना होता था। इस तरह बड़े पैमाने पर अवैध धंधे के जरिए काली कमाई का आरोप है। हालांकि जैसे ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पोर्नोग्राफी फिल्मों के मामले में अपनी जांच जारी रखी, उन्हें हॉटशॉट्स की संलिप्तता का पता चला। आगे की जांच से पता चला कि राज कुंद्रा की फर्म, वियान का यूके स्थित फर्म केनरिन के साथ एक समझौता था, जिसके पास हॉटशॉट्स ऐप (hotshots app) था। फर्म का स्वामित्व ब्रिटेन में राज कुंद्रा के बहनोई के पास था। हॉटशॉट्स ऐप का इस्तेमाल अश्लील क्लिप अपलोड करने के लिए किया जाता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button