खेल

पेरिस ओलिंपिक को इसलिए पेचीदा मान रहा गोल्ड विजेता 

मुंबई  ।  ओलंपिक (Olympic) व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण गोल्ड  पदक (Gold Medal) जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा (Indian Player Abhinav Bindra) ने गुरूवार को कहा कि तीन साल का छोटा चक्र होने के कारण पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) तक का सफर पेचीदा होगा ।

इस अनुभवी निशानेबाज ने हाल ही में संपन्न तोक्यो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन (Performance of India in Tokyo olympic) की सराहना भी की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह ऐतिहासिक प्रदर्शन था और हमने अब तक सबसे ज्यादा सात पदक जीते । शानदार जीत और दिल टूटने वाली हार के भी पल आये लेकिन खेल में यह सब होता है । हमारी लय बन गई है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अगला पेरिस  ओलंपिक चक्र पेचीदा होगा क्योंकि यह तीन साल का ही है। आम तौर पर खिलाड़ी ओलंपिक के बाद एक साल आराम और रिकवरी करते हैं लेकिन इस बार उन्हें तुरंत लौटना होगा ।’’

वह ईएलएमएस स्पोटर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित वेबिनार (Webinar organised by ELMS Sports Foundation) में बोल रहे थे ।

तोक्यो ओलंपिक कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित हाकर 2021 में हुए । इससे अब पेरिस ओलंपिक 2024 में तीन ही साल का समय रह गया है जिसमें क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट और कोटे भी कम होंगे ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button