ताज़ा ख़बर

आज फिर महंगा हुआ तेल: पेट्रोल 31 और डीजल 35 पैसे हुआ महंगा, एक हफ्ते में बढ़ 3 से 4 रुपए दाम

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में पेट्रोल और डीजल का भाव आसमान छू रहा है। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह से 7 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 3.07 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, डीजल 4.10 रुपये तक महंगा हुआ है।

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) यानी 28 मार्च 2022 को पेट्रोल 99.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 90.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम अब शतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.19 रुपये व डीजल की कीमत 98.50 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.85 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.92 रुपये प्रति लीटर है।

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 116.33 99.31
मुंबई 114.19 98.50
भोपाल 111.59 95.09
जयपुर 111.44 94.89
पटना 110.03 95.18
कोलकाता 108.85 93.92
चेन्नई 105.18 95.33
बेंगलुरु 104.78 89.02
रांची 102.59 95.85
नोएडा 99.48 91.11
दिल्ली 99.48 90.77
आगरा 99.04 90.67
लखनऊ 99.26 90.92
अहमदाबाद 99.11 93.35
चंडीगढ़ 98.85 85.34
पोर्ट ब्लेयर 86.33 80.68





इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

7 दिन में 6 बार बढ़ चुके हैं दाम
बता दें कि बीते सोमवार से यानी 7 दिन में 4 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है. देश भर में 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। इसके बाद 23 मार्च को भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था। वहीं, 25 और 26 मार्च को भी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी गई। जबकि 27 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button