प्रमुख खबरें

महंगाई की मार जारी: सरकारी तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने कितना हुआ महंगा

नई दिल्ली। आम आमदी पर बीते चार दिनों से महंगाई की मार जारी है। सरकारी तेल कंपिनयों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। जिसमें पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। ईंधन की कीमतों में दिल्ली समेत अधिकतर शहरों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 97.81 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 112.51 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 96.70 रुपये पर है।

इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 107.18 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.22 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 103.67 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल
नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.98 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 79.21 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, पेट्रोल रांची, भोपाल, जयपुर, पटना, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में 100 के पार है। देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 114.75 रुपये और डीजल 97.73 रुपये है।





जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.07 97.81
मुंबई 96.70 112.51
कोलकाता 92.22 107.18
चेन्नई 93.71 103.67
(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।)

विपक्ष का आरोप साबित हो रहा सही
सरकार के राजनीतिक विरोधियों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button