प्रमुख खबरें

थोड़ी राहत: आज लगातार दूसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच आज लगातार दूसरे दिन भी राहत जारी रही। सरकारी तेल कंपनियों (state oil companies) ने कल की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले बीते रविवार को पेट्रोल के दाम में 30 और डीजल के दाम में 37 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। बता दें कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 के आंकड़े को पार चुकी हैं। वहीं मप्र में पेट्रोल की कीमत 120 के करीब पहुंच चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर कच्चा तेल (crude oil) 86 डॉलर प्रति बैरल के पार है तो वहीं, भारतीय बाजार में वाहन ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसके कारण महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (Indian Oil Marketing Companies) द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, 26 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। बता दें कि इससे पहले 18 और 19 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े थे।





दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल का दाम 107.59 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.32 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 113.46 रुपये व डीजल की कीमत 104.38 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल का दाम 108.11 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.43 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.52 रुपये लीटर है तो डीजल 100.59 रुपये लीटर है। देशभर में तेल का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच है। महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा है।

प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 107.59 96.32
मुंबई 113.46 104.38
कोलकाता 108.11 99.43
चेन्नई 104.52 100.59
भोपाल 116.26 105.64
लखनऊ 104.54 96.78
बेंगलुरु 111.34 102.23
पटना 111.24 102.93
चंडीगढ़ 103.59 96.03
रांची 101.89 101.63

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button