अन्य खबरें

आदर्श तपाड़िया हत्याकांड: पुलिस पर यह आरोप लगा सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन, भीलवाड़ा के कई शहर हुए बंद

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में 11 मई को आदर्श तापड़िया हत्याकांड का मामला उग्र होता जा रहा है। दरअसल परिवार के सदस्यों और हिन्दू संगठनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस लापरवाही कर रही है। पुलिस 15 दिन बाद भी सिर्फ चुनिंदा लोगों की गिरफ्तारी की है, जबकि हत्याकांड में कई और लोग भी शामिल हैं। यह आरोप लगा कर हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कल गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया,Ñ जिसके बाद पुलिस ने धरने पर बैठी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई महिला की गिरफ्तारी के बाद कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग शुक्रवार को उग्र हो गए हैं और सड़कों पर उतर आए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि विरोध-प्रदर्शन में भगवा पहन लड़कियां भी शामिल हुई है। प्रदर्शनकारियों ने भीलवाड़ा शहर, जहाजपुर, सवाई पुर का अधिकतर हिस्सा बंद करा दिया है। सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार इस मामले में विवाद 24 मई को और तब बढ़ गया जब कोमल मेहता नाम की एक महिला नेता ने भडकाऊ भाषण दिया था। इसके बाद एक व्यक्ति ने इस भाषण को माहौल खराब करने वाला बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।





गुरुवार को कोमल मेहता अरेस्ट
इस शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने गुरुवार दोपहर में कोमल मेहता को अरेस्ट कर लिया और उसे जेल भेज दिया। इस घटना के बाद माहौल और ज्यादा खराब हो गया। कलेक्ट्रेट पर भारी भीड़ जमा हो गई। अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त किया गया। हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए आज बंद का आहृवान किया। अधिकतर जगहों पर बाजार बंद कर दिया गया है। भारी पुलिस तैनात है। माहौल खराब होने की हालात में पुलिस ने एक और महिला नेता को हिरासत में लिया है। कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन करने वालों को खदेड़ने की सूचनाएं भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button