प्रमुख खबरें

इमरान की कुर्सी पर बढ़ा संकट: अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही दे सकते हैं इस्तीफा, बाजवा ने जारी किया फरमान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में विपक्ष के एकजुट होने पार्टी में फूट पड़ जाने के कारण प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी संकट में पड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इस्लामिक सहयोग संगठन यानी ओआईसी कॉन्फ्रेंस के बाद इमरान खान को पद से इस्तीफा देने के लिए कह दिया है। बाजवा के इस फरमान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं।

पाकिस्तान मीडिया ने बताया कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रमुख नदीम अंजुम की इमरान खान से मुलाकात के बाद उन्हें सत्ता से बेदखल करने का फैसला बाजवा और तीन अन्य वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरलों ने लिया था। रिपोर्टों के अनुसार, सभी चार सैन्य नेताओं ने क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को बचने का कोई रास्ता नहीं देने का फैसला किया है।

पीटीआई सरकार के खिलाफ चल रहे अविश्वास प्रस्ताव के बीच इमरान खान ने शुक्रवार को सेना प्रमुख बाजवा से मुलाकात की थी। बैठक कथित तौर पर देश में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों के इर्द-गिर्द घूमती रही। स्थानीय मीडिया ने बताया कि एजेंडा में ओआईसी शिखर सम्मेलन, बलूचिस्तान में चल रही अशांति और इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास कदम शामिल हो सकता है।

नंबर गेम में पीछे छूटे इमरान खान
इमरान खान विपक्ष के जाल में बुरी तरह फंस गए हैं। अपने 24 सांसदों के बगावती तेवर के चलते वो नंबर गेम में पीछे छूट गए हैं और ऐसे में उनके पास सेना की बात मानने के अलावा कोई चारा नहीं है। इमरान के खिलाफ विपक्षी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को वोटिंग होनी है। लेकिन माना जा रहा है कि खान इससे पहले ही इस्तीफा दे देंगे।





इमरान खान ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
इमरान खान ने अपनी पार्टी के दलबदलुओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कानूनी रास्ता अपनाया है। उन्हें डर है कि उनकी पार्टी के कुछ नेता उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर उनके खिलाफ मतदान कर सकते हैं। सोमवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर स्पष्टीकरण मांगा कि क्या असंतुष्ट सांसदों को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मतदान के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा।

इमरान ने 10 लाख समर्थकों को बुलाया इस्लामाबाद
बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआई के 24 सांसद आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के इशारे पर इमरान खान के खिलाफ वोट करने का एलान कर चुके हैं। इसके अलावा 5 सांसद ऐसे हैं जो मौलाना फजल-उर-रहमान के साथ हैं। माना जा रहा है विपक्ष के पाले में 200 से ज्यादा सांसद हैं। यही वजह है कि इमरान फ्लोर टेस्ट से बच रहे हैं और विपक्ष पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगे हैं। इस बीच, 28 मार्च को फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अपने 10 लाख समर्थकों को इस्लामाबाद बुलाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button