ताज़ा ख़बर

तालिबान के नक्शे कदम पर पाकिस्तान, महिला और पुरुष शिक्षकों के इस पहनावे पर लगाई रोक, आदेश जारी

नई दिल्ली। भारत (India) के पड़ोशी देश पाकिस्तान (Pakistan) में तालिबान (Taliban) का असर दिखाई देने लगा है। तालिबान के फरमान की तरह की पाकिस्तान ने सरकारी स्कूलों (government schools) में महिला शिक्षकों (female teachers) के जींस और टाइट कपड़े (Jeans and tight clothes) पहनने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पुरुष टीचरों (male teachers) को भी जींस और टी-शर्ट jeans and t-shirt() न पहनने की हिदायत दे दी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा के निदेशक की ओर से इस संबंध में स्कूल और कॉलेजों के प्राचार्यों को एक नोटिस भेजा गया है।

पत्र में प्राचार्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि प्रत्येक स्टाफ अपना पहनावा सही करे जिससे कि समाज में एक अच्छा संदेश जाए। पत्र में नियमित बाल कटवाने, दाढ़ी ट्रिमिंग, नाखून काटने, शॉवर और इत्र के उपयोग जैसे अच्छे उपायों के बारे में भी कहा गया है। इस इलाके के सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल को चिट्ठी लिख इस आदेश को लागू करने के लिए कह दिया गया है। सभी स्टाफ से फॉर्मल ड्रेस (formal dress) पहनने की अपील की गई है, साथ ही स्कूलों को अपनी एक ड्रेस बनाने की सलाह दी गई है।

शिक्षा विभाग ने दी सफाई
पाकिस्तान शिक्षा विभाग का कहना है कि हमने रिसर्च के दौरान यह पाया है कि पहनावे का असर लोगों के विचार पर उससे कहीं ज्यादा होता है, जितना समझा जाता है। पहला प्रभाव तो छात्रों के व्यक्तित्व पर ही होता है। हमने यह तय किया है कि महिला शिक्षक अब से जींस या टाइट्स नहीं पहन सकेंगी। पुरुष शिक्षकों के भी जींस और टी-शर्ट पहनने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जा रही है। उन्हें क्लास रूम और लैब्स में टीचिंग गाउन्स या कोट्स पहनना जरूरी होगा।





पहनावे का निर्देश?
महिला टीचर्स के लिए सलवार, कमीज, दुपट्टा, शॉल पहनना जरूरी है। महिला टीचर्स हिजाब भी पहन सकती हैं। जींस या टाइट कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है। चप्पल पहनकर स्कूल आने की इजाजत नहीं है, फॉर्मल जूते ही पहने जा सकेंगे। वहीं, पुरुष टीचर्स को जींस पहनने की इजाजत नहीं है। उन्हें भी फॉर्मल कपड़े ही पहनने होंगे। अगर कुर्ता-पायजामा पहनते हैं तो लंबा कोट डालना होगा।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान की सरकार आने के बाद वहां अलग-अलग तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। तालिबान ने कॉलेज में लड़के-लड़कियों की सीटों के बीच में परदा लगवा दिया है। लड़कियों के नौकरी करने पर अभी प्रतिबंध लगा हुआ है, वहीं कई जगह तालिबान के लड़ाकों द्वारा महिलाओं को निशाना भी बनाया जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button