ताज़ा ख़बर

कैप्टन का कांग्रेस पर पलटवार: अरुसा आलम की सोनिया, सुषमा, सिन्हा के साथ फोटो शेयर कर पूछा बड़ा सवाल

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) और उनकी पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम (Pakistani girlfriend Arusa Alam) को लेकर सियासत तेज हो गई है। पहले पंजाब के डेप्‍युप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरूसा आलम के रिश्तों को लेकर हमला बोला। यहां तक की उन्होंने जांच कराने की भी बात कही। अब कैप्टन ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर अरुसा आलम की सोनिया गांधी (Sonia gandhi) के अलावा कई और नेताओं और अभिनेताओं के साथ फोटो शेयर की है।

कैप्टन ने तंज कसते हुए कांग्रेस से पूछा है जिन नेताओं -अभिनेताओं ने पाकिस्तानी महिला मित्र अरुसा आलम के साथ फोटो खिंचवाई है, वह सभी ISI एजेंट हैं। जिन तस्वीरों को कैप्टन ने फेसबुक पर पोस्ट की है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व सपा नेता अमर सिंह, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार, फिल्म निमार्ता-निर्देशक महेश भट्ट, भारत के पूर्व कमांडर जनरल अरोड़ा (जिन्होंने बांग्लादेश युद्ध में सेना का नेतृत्व किया था), पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त रहे जेएन दीक्षित, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त रहे शिव शंकर मेनन, पंजाब के पूर्व राज्यपाल जनरल रोड्रिग्स, भारत के विदेश सचिव रहे शाम सरन शामिल हैं।

…तो अरूसा को भारत बुला लेता
अमरिंदर ने यहां तक कहा कि दुर्भाग्य से इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा बैन है, अन्यथा वह अरूसा आलम को फिर भारत बुला लेते। अमरिंदर ने कहा कि मार्च में मैं 80 साल का हो रहा हूं और अरूसा अगले साल 69 साल की हो जाएगी। संकीर्ण सोच वाले इसे नहीं समझेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने अमरिंदर पर अरूसा आलम को लेकर हमला बोला तो उन्होंने सोनिया गांधी के साथ और अरूसा की तस्वीर जारी कर दी थी। कांग्रेसियों ने कहा कि यह तस्वीर 2005 की है। हालांकि अमरिंदर ने फिर से अरूसा की सोनिया गांधी के साथ एक और तस्वीर जारी कर दी है।





साथ ही कैप्टन ने उपमुख्यमंत्री रंधावा पर भी तंज कसा कि मैं अरूसा आलम की विभिन्न शख्सियतों के साथ फोटो की सीरीज साझा कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह सब भी ISI के एजेंट हैं। उल्लेखनीय है कि रंधावा ने हाल ही में अरूसा आलम के पाक खुफिया एजेंसी ISI से संबंधों का आरोप लगाते हुए पंजाब पुलिस को जांच के आदेश जारी कर दिए थे। सोमवार को कैप्टन ने 14 फोटो शेयर करते हुए लिखा- आईएसआई एजेंट कहने वालों को बोलने से पहले सोच लेना चाहिए।

जानिए क्या है पूरा मामला
पंजाब के उपमुख्‍यमंत्री और गृहमंंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्‍तानी पत्रकार अरूसा आलम की दोस्‍ती और कैप्‍टन के सरकारी निवास पर रुकने को लेकर सवाल उठाए थे। रंधावा ने पिछले शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्‍तानी मित्र अरूसा आलम के पा‍क खुफिया एजेंसी आइएसआइ से संबंधों की जांच के आदेश पंजाब डीजीपी को दिए गए हैं। इसके बाद कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की टीम ने रंधावा पर निशाना साधा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button