मध्यप्रदेश

गद्दार कहने पर सिंधिया का दिग्गी पर बड़ा पलटवार, बोले- मैं उनकी असलियत नहीं लाना चाहता सामने, जनता देगी जवाब

भोपाल। केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Senior Congress leader Digvijay Singh) के बीच एक बार फिर तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। दिगी के गद्दार (traitor) वाले बयान पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह जनता तय करेगी गद्दार कौन है। मैं उनके जैसे नीचे नहीं गिर सकता। बता दें कि पिछले दिनों सिंधिया दिग्गी के गृह नगर में एक जनसभा को संबोधित किया था और उनके एक करीबी नेता को भाजपा की सदस्यता दिलाई थी, जिसके बाद पूर्व सीएम ने उन्हें गद्दार करार दिया था।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के ‘गद्दार’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कहा, ‘मैं उस स्तर तक नीचे नहीं गिर सकता…लोग आतंकवादी ओसामा (terrorist osama) को ओसामा जी कहते हैं और कहते हैं कि अगर वो सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 (Article 370) को वापस लाएंगे। जनता ही निर्णय करेगी कि कौन गद्दार है और कौन नहीं।





दिग्विजय सिंह के आरोपों पर जब सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘वह वरिष्ठ नेता हैं। यह उनकी आदत है। मैं उनकी असलियत सामने नहीं लाना चाहता और न ही उनकी तरह नीचे गिरना चाहता हूं। जरूर, उन्हें किसी बात से दुख पहुंचा है, जिसकी वजह से वह इतने गंभीर और वरिष्ठ नेता होने के बावजूद इस स्तर पर आकर बयान दे रहे हैं।’ बीजेपी नेता (BJP leader) ने कहा कि दिग्विजय सिंह के उकसाने के बावजूद वह सिंधिया परिवार की मयार्दा को बनाए रखेंगे।

सिंधिया पर सिंह ने साधा निशाना
दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, मध्य प्रदेश में (वर्ष 2018 में हुए चुनाव में) कांग्रेस की सरकार तो बन गयी थी। सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का। अरे कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए। इसका मैं क्या करूं। किसने सोचा था। जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी। उन्होंने आगे कहा, ह्यइतिहास इस बात का साक्षी है। एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button