मध्यप्रदेशसतना

पन्ना में कुपोषण का दंश: दो साल के मासूम की दोनों आंखें हुई खराब, लापरवाही भी हुई उजागर

पन्ना। मध्यप्रदेश में कुपोषण का दंश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इतना ही नहीं, कुपोषण से लगातार मौत के मामले भी सामने आते रहते हैं। हालांकि प्रशासन लीपापोती कर मामले को दबा देता है। लेकिन अब एक बार फिर कुपोषण का गंभीर मामला सामने आया है। यह मामला पन्ना जिले के टाई गांव से आया है। जो दिल दहला देने वाला है। बताया जा रहा है कि यहां पर 2 वर्षीय बालक संतोष रैकवार की कुपोषण के कारण आंखें खराब हो गई और उसे दोनों आंखों से दिखना बंद हो गया है। इसके बावजूद जिले में इलाज नहीं मिला दो दिन पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती रहने के बाद मजबूर पिता बालक को लेकर स्वयं की वैसे चित्रकूट इलाज कराने गया है। लेकिन सरकारी सिस्टम ने कोई मदद नहीं की।

मिली जानकारी के अनुसार टाई गांव निवासी शांति रैकवार का पुत्र कुपोषण की चपेट में है। उसकी दोनों आंखें खराब हो गई है। जब परिजनों को इसकी जानकारी लगी की मासूम को दोनों आंखों में दिखना बंद हो गया है। जिला चिकित्सालय अपने बच्चे को लेकर आए और उसे पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया है। लेकिन समुचित इलाज न मिलने के कारण परेशान पिता ने सभी अधिकारियों से कहा पर कोई आंख देखने वाला नहीं मिला। बच्चे के पिता ने बताया कि वह खून लेकर दो दिनों से भट रहा है, लेकिन डॉक्टर के न मिलने के कारण मजबूर होकर जाना पड़ा है।




पोषण आहार का लाभ नहीं मिल रहा गरीब बच्चों को

मासूम बच्चों को उच्च पौष्टिक आहार वितरण की योजना सरकार चला रही है। उसका लाभ गांव में रह रहे गरीब बच्चों को नहीं मिल रहा है और महिला बाल विकास अपना कार्य जिम्मेदारी से नहीं निभा रहा। इस कारण से इस बालक की आंखें खराब हुई है। यदि पूरी तरह से अंधा हो जाता है तो महिला बाल विकास की लापरवाही का दंश इस गरीब परिवार को भोगना पड़ेगा। लिहाजा जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल सामने आकर इस बालक का समुचित इलाज कराना होगा।

जिला अस्पताल में नहीं मिला आंखों का डॉक्टर

पन्ना जिला चिकित्सालय में यूं तो कई विभाग खाली है। इस बालक की आंखों को देखने वाला कोई डॉक्टर नहीं मिला और न ही इसका इलाज हो सका इस कारण से गरीब पिता अपने पुत्र को लेकर उधार के पैसे से इलाज कराने चित्रकूट गया है यह निश्चित ही गंभीर चिंता का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button