मध्यप्रदेश

फिर विवादों में दिग्गी: बोले- भाजपाई कुछ गरीब मुसलमानों को पैसे देकर फिंकवाते हैं पत्थर, नरोत्तम ने किया बड़ा पलटवार

भोपाल। हमेशा विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाते हुए विवादित बयान दे दिया है। दिग्गी ने आरोप लगाया है कि भाजपाई के कुछ गरीब मुसलमान लड़कों को पैसे देकर पत्थर फिंकवाते हैं। हालांकि दिग्विजय सिंह ने ऐसे तथ्यों की जांच नहीं कराने की बात कही है। दरअसल कांग्रेस नेता ने यह बयान अपने दो दिवसीय नीमच दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए दिया है।

मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस तरह की शिकायतें उनके पास आ रही हैं, जिसकी वे जांच कराएंगे। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 2 दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार रात नीमच जिले की जावद विधानसभा के ग्राम मोड़ी पहुंचे थे। जहां वे एक दलित कार्यकर्ता के घर रात्रि विश्राम करने रुके थे, वहीं कल मंगलवार सुबह को जन जागरण रैली में शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय ने पत्रकारों से चर्चा की और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने आगे कहा कि ‘कांग्रेस अमन-शांति के लिए अपील करती है लेकिन मेरे पास ऐसी शिकायतें आ रही है कि कुछ गरीब मुसलमान लड़कों को पैसा देकर भाजपा के लोग खुद ही पत्थर फिंकवाते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास इसके फैक्ट्स नहीं आए हैं, मैं उसको चेक कर रहा हूं, इसलिए अभी आरोप नही लगा रहा हूं लेकिन मेरे पास ऐसी जानकारी आ रही है। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा की सांप्रदायिक दंगों को लेकर मेरी पीआईएल सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि सरकारों को हिंदू-मुस्लिम दंगे रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाने हैं लेकिन सरकार उसका पालन नहीं कर रही है।





गृहमंत्री नरोत्तम ने किया पलटवार
वहीं,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार कर कहा कि दिग्विजय सिंह को क्या हो गया समझ नहीं आ रहा है। पहले तुष्टीकरण की राजनीति के लिए एक कौम को खुश करने के लिए पुलिस पर सवाल उठाए, न्यायपालिका पर सवाल उठाए और अब उस कौम को ही बिकाऊ बता दिया कि पैसे लेकर पत्थर फेंकते हैं। आपने एक बात तो स्पष्ट कर दी कि पत्थर कहां से आए थे और किसने फेंके थे। आपके पास क्या सबूत है कि उस कौम ने पैसे लेकर पत्थर फेंके। किसी व्यक्ति के बारे में ऐसा कहते तो इतनी पीढ़ा नहीं होती, लेकिन एक कौम को बदनाम करने का काम आपने किया है। वह भी इस पवित्र माह में अच्छा नहीं किया।

बता दें इससे पहले भी दिग्विजय सिंह खरगोन हिंसा को लेकर बीजेपी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि साम्प्रदायिक उन्माद भाजपा का सबसे खतरनाक राजनीतिक हथियार है। जिस जिले में दंगा होगा उसकी पूरी जवाबदेही जिला कलेक्टर व एसपी की होगी, यदि यह संदेश मुख्यमंत्री दे दें तो कभी दंगा नहीं हो सकता। मेरे 10 वर्षों के कार्यकाल में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। वहीं,खरगोन हिंसा को लेकर उनके गलत फोटो पोस्ट करने को लेकर बीजेपी ने उन पर एफआईआर दर्ज कराई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button