ताज़ा ख़बर

कुमार के वीडियो से गरमाई सियासत: चन्नी ने खत लिख पीएम से कहा- पंजाब की चिंता दूर करने आरोपों की कराएं निष्पक्ष जांच

चंडीगढ़। कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर लगाए गए आरोपों का वीडियो सामने आने के बाद पंजाब में राजनीति काफी गरमा गई है। विधानसभा चुनाव के इस दौर में पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने PM मोदी से गुजारिश करते हुए कहा है कि इसकी निष्पक्ष जांच (fair investigation) होनी चाहिए उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब के सीएम के रूप में, मैं माननीय प्रधानमंत्री जी (Respected Prime Minister) से अनुरोध करता हूं कि डॉ. कुमार विश्वास जी (Dr. Kumar Vishwas) के वीडियो के मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश दें। माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।

बता दें कि आप के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादी तत्वों का समर्थन (support for separatist elements) लेने के लिए तैयार थे।  कुमार विश्वास ने कहा था, ‘अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का CMबनना है या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री (Prime Minister of Khalistan) बन जाऊंगा।’ हालांकि गुरुवार को पंजाब के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी (Additional Chief Electoral Officer) ने एक विवादास्पद पत्र जारी कर मीडिया घरानों, राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों को कुमार विश्वास के साक्षात्कार को प्रकाशित करने से रोक दिया था। हालांकि, पत्र को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जल्द ही वापस ले लिया।





पीएम मोदी ने भी साधा था निशाना
अबोहर में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के आरोपों पर पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा था। मोदी ने कहा कि इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। जिसने ये भेद खोला वे इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे हैं। कवि और चिंतक होने के नाते देश भर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश भर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है। ऐसे इंसान ने कल कह दिया और जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि दर्द ज्यादा हुआ होगा तो ही ये खुलासा किया है।

आप ने दी थी सफाई
इस बीच, आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा (Aam Aadmi Party leader Raghav Chadha) ने इसे केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश करार दिया। उन्होंने कहा, आप को पंजाब में सरकार बनाने से रोकने के लिए सभी दल एक साथ आए। साजिश के तहत कांग्रेस, भाजपा और अकाली नेता लगातार झूठे बयान दे रहे हैं और अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले कुमार विश्वास ने कुछ क्यों नहीं कहा। फर्जी वीडियो से बदनाम करने की साजिश की जा रही है। केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button