प्रमुख खबरें

सीएम कैंडिडेट नहीं बनाए जाने से सिद्धू ने फिर दिखाए बागी तेवर, पार्टी को लेकर कही यह बात

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तारीखों का ऐलान हो गया है। यानि अब मतदान होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं, इसके बावजूद पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी कलह खत्म होती नहीं दिख रही है। खुद को सीएम उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Pradesh Congress President Navjot Singh Sidhu) ने एक साक्षात्कार (Interview) के दौरान एक बार फिर बागी तेवर दिखाया है। कांग्रेस को कोई भी नहीं हरा सकता। कांग्रेस ही खुद अपने को हरा देती है।

साक्षात्कार के दौरान जब सिद्धू से खुद को सीएम कैंडिडेट (CM Candidate) बनाए जाने को लेकर सवाल किया किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पद की लालसा नहीं है। वह पंजाब की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस एकजुटता दिखाती है तो पंजाब में उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) के साथ किसी तरह के मतभेद से इनकार करते हुए उनके कामकाज की भी तारीफ की।





वहीं जब सिद्धू से सीएम कैंडिडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस को चुनाव में कोई नहीं हरा सकता, सिर्फ कांग्रेस ही खुद को हरा सकती है। सिद्धू ने अपनी पार्टी के स्टैंड को दोहराते हुए संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही। नवजोत सिंह सिद्धू ने इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए ललकारा। इस दौरान वह कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी खूब बरसे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button