ताज़ा ख़बर

चन्नी ने फोन पर बात करने से किया इनकार, हार की डर से रद्द करवाई गई रैली: पीएम की सुरक्षा में चूक पर नड्डा ने बोला हमला

नई दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur of Punjab) में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की rally को सुरक्षा में चूक () की वजह से रद्द कर दिया गया है। दरअसल PM मोदी खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग के रास्ते फिरोजपुर जा रहे थे जहां उनको एक बड़ी रैली करनी थी। लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सड़क पर ही उनके काफिले को रोक दिया। पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने पंजाब सरकार को अपने निशाने पर लिया है।

नड्डा ने मुख्यमंत्री चन्नी(Chief Minister Channi) पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट (Tweet) कर दावा किया है कि जब पीएम मोदी का काफिला फंसा था तो सीएम चन्नी ने फोन पर बात करने से इनकार कर दिया। नड्डा ने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, पंजाब में आने वाले चुनाव में वोटरों के हाथों करारी हार के डर से कांग्रेस सरकार (Congress government) ने पीएम के कार्यक्रम को रद्द करने का हर संभव हथकंडा आजमाया। लेकिन हम पंजाब के विकास को रोकने के लिए ऐसी गिरी हुई मानसिकता को सफल नहीं होने देंगे और अपनी कोशिशें आगे भी जारी रखेंगे।

नड्डा ने आगे राज्य की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, पंजाब पुलिस को निर्देश दिया गया था कि वह रैली में जाने वालों को रोके। बड़ी संख्या में बसों को रोक दिया गया, क्योंकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ मिलीभगत के चलते रैली में जाने वालों पर सख्ती बरती। भाजपा अध्यक्ष ने इसके बाद सीएम चन्नी पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री चन्नी ने इस मामले को सुलझाने के लिए फोन तक पर बात करने से इनकार कर दिया। पंजाब की कांग्रेस सरकार जो तरकीबें इस्तेमाल कर रही है, उनसे लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर भरोसा करने वाले हर व्यक्ति को पीड़ा होगी।

यह पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक- नड्डा
BJPअध्यक्ष ने आगे लिखा, सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक थी। पंजाब के प्रमुख सचिव और DGP से SPG को कहा गया था कि PM मोदी का रूट साफ है, इसके बावजूद वहां प्रदर्शनकारियों को जाने दिया गया। इससे भी बुरी बात ये है कि सीएम चन्नी ने फोन पर बात करने और मामले को सुलझाने से इनकार कर दिया। पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली यह रणनीति लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को पीड़ा देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button