ताज़ा ख़बर

त्रिपुरमालिनी शक्तिपीठ के करना चाहता था दर्शन, लेकिन प्रशासन ने खड़े किए हाथ: चुनावी रैली में PM ने चन्नी को घेरा

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) की चुनावी जंग में अब सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में सीमावर्ती सिख बहुल राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी इस बार शिरोमणि अकाली दल (SAD) से गठबंधन किए बगैर पंजाब में अपने लिए सियासी जमीन की तलाश कर रही है। ऐसे में पार्टी ने अपने शीर्ष नेताओं को मैदान में उतार दिया है। इसी कड़ी में सुरक्षा में चूक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Prime Minister Narendra Modi() पंजाब पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जालंधर में एक चुनावी सभा (An election meeting in Jalandhar) को संबोधित कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

पंजाब को गुरुओं, पीरों, फकीरों, क्रांतिकारियों की धरती बताते हुए कहा कि यहां आना बहुत बड़ा सुख है। उन्होंने देवी त्रिपुरमालिनी शक्तिपीठ (Devi Tripuramalini Shaktipeeth) को नमन किया और कहा कि आज मेरी इच्छा थी कि कार्यक्रम के बाद देवी का जाकर दर्शन करूं लेकिन यहां की पुलिस और प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए। कहा गया कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे। आप हेलिकॉप्टर से ही चले जाइए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह है यहां की सरकार की स्थिति। लेकिन मैं जल्द ही शक्तिपीठ में पूजा जरूर करूंगा।

पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे। कांग्रेस का इतिहास (history of congress) गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी अब ये पक्का है। पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे।

दिया ‘नवा पंजाब’ का नारा
पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब की धरती से मेरा बहुत लगाव रहा है। पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करता हूं, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है। अब मेरी ये सेवा ‘नवा पंजाब’ के संकल्प के साथ जुड़ गई है। उन्होंने नवा पंजाब का नारा दिया और कहा कि पंजाब में विकास development in punjab() का एक नया अध्याय शुरू होगा। पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे।

कैप्टन ने भेंट की किरपाण
इससे पहले मंच पर आने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने उन्हें किरपाण भेंट की और भाजपा नेता ने उन्हें चुनरी भेंट की। मोदी ने विजय सांपला की पीठ थपथपाई। मंच से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को तगड़ा इंसान बताया। उन्होंने कहा कि 30 साल बाद पीएम को जालंधर की धरती पर मिला हूं। राष्ट्रवाद पर कैप्टन ने कहा कि एक तरफ पाक चीन तालिबान के गठजोड़ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा तगड़ा लीडर चाहिए। सेंटर और स्टेट की एक गवर्नमेंट की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि एक एक लोग बाहर निकलो बीजेपी की सरकार बनाओ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button