ताज़ा ख़बर

पंजाब में मतदान की बदली तारीख: अब 14 की बजाय 20 फरवरी को मतदान, चुनाव आयोग का निर्णय

नयी दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) की तारीख को आखिरकार चुनाव आयोग (Election commission) ने बदल दिया है। अब 20 फरवरी को मतदान होगा। सोमवार सुबह चुनाव आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे पहले पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था । दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi), भाजपा (BJP) व उसके सहयोगियों, बसपा (BSP) और अन्य संगठनों ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख स्थगित करने का आग्रह किया था।

राजनीतिक दलों ने गुरु रविदास जयंती (Guru Ravidas Jayanti) का हवाला देते हुए कहा था कि गुरु रविदास के लाखों अनुयायी 16 फरवरी को उनकी जयंती मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जाते हैं। जिस पर आयोग ने सोमवार को फैसला लिया। बैठक के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि अब चुनाव 20 फरवरी को होंगे। इस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान भी होना है।

क्या बोला चुनाव आयोग
आयोग ने आगे कहा कि राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों से कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें श्री गुरु रविदास जी जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पंजाब से वाराणसी में बड़ी संख्या में भक्तों की आवाजाही के संबंध में ध्यान आकर्षित किया गया है, जो 16 फरवरी 2022 को मनाया जाता है। इसी को देखते हुए राजनीतिक दलों ने 16 फरवरी के कुछ दिनों बाद मतदान की तारीख को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था।

16 फरवरी को है गुरु रविदास जी 645वीं जयंती
पंजाब में 32 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती है। ऐसे में लाखों लोग उनके जन्मस्थान गोवर्धनपुर जाते हैं। यह स्थान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है। लोग 13-14 फरवरी से ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए रवाना हो जाएंगे। 14 फरवरी को वोटिंग के विरोध में राजनीतिक पार्टियों के अलावा अनुसूचित समाज भी आ गया था। सोमवार को रविदासिया संगठनों ने जालंधर जम्मू नेशनल हाईवे पर दसूहा में मतदान टालने की मांग को लेकर जाम लगाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button