प्रमुख खबरें

आप का नया दांव: पंजाब में बढ़त लेने केजरीवाल जल्द करेंगे सीएम कैंडिडेट का ऐलान, चन्नी पर लगाया गंभीर आरोप

चंडीगढ़। ओपिनियन पोल (opinion polls) में पंजाब (Punjab) की सत्ता पर काबिज होती दिख रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस (Congress) से एक कदम आगे निकलते हुए नया दांव खेलने का फैसला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि वह राज्य में अगले हफ्ते पार्टी की ओर से सीएम कैंडिडेट (CM Candidate) का ऐलान करेंगे। वहीं इस दौरान केजरीवाल ने चंडीगढ़ (Chandigarh) में पंजाब सरकार (Punjab Government) पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति चिंताजनक है, चन्नी सरकार (channi government) इसे संभालने में असफल साबित हो रही है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में कहा, ‘मैं पंजाब के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो फिर कानून व्यवस्था (Law and order) में सुधार लाया जाएगा। इसके अलावा बेअदबी के सभी मामलों में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। PM समेत सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। हम अगले सप्ताह राज्य में अपने सीएम फेस का ऐलान करेंगे।’ हालांकि अरविंद केजरीवाल ने यह नहीं बताया कि राज्य में किसे सीएम फेस बनाने की तैयारी है। लेकिन आप सूत्रों के मुताबिक इस रेस में भगवंत मान (Bhagwant Man) का नाम सबसे आगे चल रहा है।





यदि ऐसा होता है तो विधानसभा चुनाव में उसे बड़ी बढ़त मिलेगी और उसके पास सत्ताधारी कांग्रेस (ruling congress) को घेरने का मौका होगा। भले ही कांग्रेस सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Congress CM Charanjit Singh Channi) और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की लीडरशिप में लड़ रही है, लेकिन अब तक वह यह ऐलान करने से बची है कि इलेक्शन के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। ऐसे में सीएम फेस घोषित करके आम आदमी पार्टी के पास बढ़त हासिल करने का मौका होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बादल परिवार और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि इन दोनों पार्टियों ने पंजाब में खूब लूट मचाई है। लेकिन अब यह सिलसिला पंजाब की जनता बंद करेगी। पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान बेअदबी के कांड, बम ब्लास्ट, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि यदि आप सत्ता में आती है तो हम पंजाब के लोगों को कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने और बेअदबी की पिछली सभी घटनाओं में न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन देते हैं। सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, चाहे वह पीएम हो या कोई और।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button