ताज़ा ख़बर

पंजाब में कांग्रेस की पहली सूची: चन्नी चमकौर साहिब तो सिद्धू इस सीट से उतरेंगे मैदान में

नयी दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) से चुनाव मैदान में होंगे। वह वह रूपनगर जिले की इस सीट से साल 2007 से लगातार विधायक हैं। जबकि अमृतसर पूर्व (Amritsar East) से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा और ओ पी सोनी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की घोषणा कर दी गई है।

चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल दोनों उप मुख्यमंत्रियों को उनकी वर्तमान सीट से ही टिकट दिया गया है। रंधावा डेरा बाबा नानक और सोनी अमृतसर मध्य से ही चुनाव लड़ेंगे। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) कादियान से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से पिछली बार बाजवा के भाई फतेहजंग सिंह बाजवा निर्वाचित हुए थे जो अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

वहीं हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुर्इं मालविका सूद (Malvika Sood) मोगा से पार्टी की उम्मीदवार होंगी। वह अभिनेता सोनू सूद (actor sonu sood) की बहन हैं। कांग्रेस ने इस सीट से अपने वर्तमान विधायक हरजोत सिंह कमल का टिकट काटकर मालविका को चुनावी मैदान में उतारा है।

पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा की मौजूदा सीट पटियाला ग्रामीण से उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाकर उनके पुत्र मोहित मोहिंद्रा को टिकट दिया है। कुछ महीने पहले तक 75 वर्षीय ब्रह्म मोहिंद्रा पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Amarinder Singh) के सबसे करीबी लोगों में गिने जाते थे और उनके नेतृत्व वाली सरकार में बेहद कद्दावर मंत्री का रुतबा रखते थे।

कांग्रेस ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मानसा से उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश सरकार के मंत्री विजय इंदर सिंगला एक बार फिर संगरूर से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button