प्रमुख खबरें

सियासत: मैं ऐलान जीत नहीं, बल्कि विश्वजीत हूं, चन्नी ने केजरीवाल पर ऐसे किया हमला

चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की जगह पर पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) बने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों एवं लोगों के हितों में उठाए कदमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान चन्नी ने कहा, मैं एलान जीत नहीं हूं (जो केवल घोषणायें करता है) । मैं विश्वजीत हूं (जिसने लोगों का भरोसा जीता है ।) चन्नी का बयान अपरोक्ष रुप से दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) को लेकर था। वहीं उन्होंने आगे हमला बोलते हुए कहा कि मीडिया से कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि यह चन्नी सरकार है, लेकिन चन्नी कुछ नहीं हैं। पर मैं कहना चाहता हूं कि यह चंगी सरकार है।

चन्नी यहीं नहीं रुके। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों (Political parties) पर हमला करते हुए कहा कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो सिर्फ घोषणाएं करते हैं बल्कि वह वो हैं जो वादों को पूरा करके जनता का भरोसा जीतते हैं । पंजाब के मुख्यमंत्री का यह बयान आम आदमी पार्टी (APP) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ जारी शाब्दिक लड़ाई के बीच आया है, जिसकी पार्टी को उन्होंने काला अंग्रेज (black Englishman) करार दिया था। केजरीवाल ने गुरुवार को को चन्नी पर निशाना साधते हुये कहा था कि वह काले रंग के हो सकते हैं लेकिन उनकी मंशा स्पष्ट है और वह कभी झूठा वादा नहीं करते हैं ।

चन्नी ने जोर देकर कहा कि इतने कम समय में उनकी सरकार ने न केवल लोगों के हितों में कई घोषणायें की है बल्कि उन्हें लागू भी किया है । उन्होंने कहा, मैं यहां लोगों को अपने काम काज के बारे में रिपोर्ट कार्ड देने आया हूं । हमने लोगों की सेवा करने के लिये सरकार का गठन किया है । हम पूरी इमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं । जो मैं कहता हूं, उसे पूरा करूंगा और लोगों का भरोसा नहीं तोड़ूंगा ।





चन्नी ने कहा, हम सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिये काम करते हैं । यह सरकार सबकी है । आम आदमी पार्टी (आप) को निशाना बनाते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पंजाब के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, वे आम आदमी पर सवाल उठा रहे हैं । उन्होंने कहा, जो मैं कहता हूं वह कानून बन जाता है और मैं लोगों तथा आम लोगों की जरूरतों की बात करता हूं।

बिजली की दरों में की गयी कटौती का उल्लेख करते हुये चन्नी ने कहा, हमने बिजली को एक नवंबर से सात केबी के लोड पर तीन रुपये सस्ता कर दिया । पूरे देश में पंजाब में बिजली सबसे सस्ती है और मैं यह दावा कर रहा हूं और कोई आकर मुझे गलत साबित कर दे । चन्नी ने कहा, वे लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। कृषि कानूनों के लिये विपक्षी शिरोमिण अकाली दल पर हमला बोलते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीनों कानूनों की जननी शिअद ही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button