ताज़ा ख़बर

पंजाब में पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक: चन्नी को थैंक्स कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं: मोदी का निशाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज पंजाब (Punjab) दौरे पर थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी चूक (huge security lapse) हुई। जिसके बाद केंद्र और पंजाब सरकार (Punjab Government) के बीच टकराव की संभावना बढ़ गई है। दरअसल PM मोदी खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग के रास्ते फिरोजपुर (Firozpur) जा रहे थे जहां उनको एक बड़ी रैली करनी थी। लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों (farmers) ने सड़क पर ही उनके काफिले को रोक दिया। 15-20 मिनट के लंबे इंतजार के बाद पीएम का काफिला वापस भटिंडा एयरपोर्ट (Bathinda Airport) की तरफ लौट आया।

इस घटना के बाद पीएम मोदी खासा नाराज हो गए हैं। भटिंडा हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया की पीएम ने सीएम चन्नी (CM Channi) पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपने सीएम को थैंक्स (Thanks) कहना कि मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया। वहीं सूत्रों के अनुसार, पंजाब सरकार ने फिरोजपुर और फरीदकोट के एसएसपी निलंबित (Firozpur and Faridkot SSP suspended) कर दिए हैं। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

वहीं गृह मंत्रालय (home Ministry) ने इस मामले में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांग ली है। इसके अलावा भाजपा प्रधान जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने ट्वीट (Tweet) कर पंजाब सरकार पर बड़े सवाल उठाए हैं। अब जानकारी के लिए बता दें कि आज पीएम मोदी पंजाब में बीजेपी का चुनावी प्रचार शुरू करने जा रहे थे। सुबह से ही फिरोजपुर में भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई थी। लेकिन ये किसी को अंदाजा नहीं था कि चंद प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम मोदी की रैली को ही रद्द करना पड़ जाएगा।

दरअसल, पीएम मोदी बठिंडा पहुंचे थे. यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते पीएम मोदी 20 मिनट तक इंतजार करते रहे. लेकिन मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक (National Martyrs Memorial) जाने का फैसला किया. इस रास्ते से 2 घंटे का समय लगना था। पंजाब डीजीपी से सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते आगे बढ़े।

क्या है पूरा मामला?
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ”गंभीर चूक” करार दिया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया।

अब इस घटना को लेकर चन्नी सरकार मुसीबत में फंस गई है। गृह मंत्रालय ने तो तलब किया ही है, बीजेपी के दिग्गज नेता भी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अपनी घटिया हरकतों से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वे विकास विरोधी हैं और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके मन में कोई सम्मान नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button