ताज़ा ख़बर

पंजाब में आप का बड़ा दांव: भगवंत मान होंगे पार्टी का सीएम चेहरा, दिल्ली के सीएम का मोहाली में ऐलान

मोहाली। पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा दांव खेलते हुए अपने सीएम पद (CM post) का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सांसद भगवंत मान (MP Bhagwant Mann) आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा होंगे। इसका ऐलान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने किया। अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि हमने पंजाब की जनता की राय के आधार पर सीएम का फेस चुना है। भगवंत मान के नाम की घोषणा होते समय मौके पर उनकी मां हरपाल कौर (Harpal Kaur) भी मौजूद थीं। वहीं केजरीवाल के एलान से पहले ही पूरे शहर में भगवंत मान के पोस्टर लग गए है।

केजरीवाल ने कहा, ‘यदि मैं भगवंत मान को अपनी ओर से CMउम्मीदवार घोषित कर देता तो लोग कहते कि अरविंद केजरीवाल ने भाई-भतीजावाद किया है। इसलिए हमने पिछले सप्ताह एक फोन नंबर जारी किया ताकि पंजाब के तीन करोड़ लोगों की राय ली जा सके।’ केजरीवाल ने बताया कि पब्लिक वोटिंग से इसका फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने पब्लिक वोटिंग (public voting) में अपना मत दिया था, जिसमें से 93.3 फीसदी ने भगवंत मान का नाम लिया।

बता दें कि इससे पहले पार्टी में विधायकों की तरफ से सांसद भगवंत मान को बतौर सीएम एलान किए जाने की मांग की जा रही थी लेकिन अरविंद केजरीवाल ने लोहड़ी के दिन नया दांव खेलते हुए पंजाब के लोगों से ही इसके लिए राय मांग ली थी। इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब की अन्य पार्टियों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां अपने बेटे, बहू या घर के आदमी को सीएम फेस बना देती थीं लेकिन हमारी पार्टी ने ऐसा नहीं किया है।

वहीं आप के पंजाब सहप्रभारी राघव चड्ढा (Punjab co-in-charge Raghav Chadha) ने कांग्रेस (Congress) पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का सिर्फ दलित वोट पाने के लिए इस्तेमाल किया है। कांग्रेस इससे पहले महाराष्ट्र में भी ऐसा ही कर चुकी है। लेकिन चुनाव के लिए टिकट देते समय उनके किसी रिश्तेदार या सगे भाई को टिकट नहीं दिया, जबकि कई नेताओं के बच्चों और भाईयों को टिकट दिया है। वहीं, उन्होंने साफ किया है कि उनके संपर्क में न तो सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह और न ही उनके अन्य रिश्तेदार हैं।

सीएम चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह को बस्सी पठाना से टिकट न देने के बहाने उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि इससे साफ हो गया है कि पार्टी में चरणजीत सिंह चन्नी की कितनी कीमत है। उन्होंने कुछ नेताओं के नाम गिनाएं, जिनके भाईयों और बेटों को कांग्रेस ने चुनाव के लिए टिकट दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का खेल कांग्रेस ने पहली बार नहीं किया। कई साल पहले महाराष्ट्र में भी कांग्रेस इस तरह का खेल कर चुकी है।

सिद्धू को सिर्फ 3 फीसदी लोगों ने बताया पसंद
यही नहीं ‘आप’ नेता ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें जो राय दी है, उनमें से महज 3 फीसदी लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सीएम के तौर पर अपनी पसंद बताया है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सीएम फेस का ऐलान कर कांग्रेस को बैकफुट पर लाने का काम किया है, जो अब तक पसोपेश की स्थिति में है। दरअसल एक गुट सीएम चन्नी को ही भविष्य में बनाए रखना चाहता है, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी ओर से दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव से पहले किसी भी विवाद से बचने के लिए कांग्रेस ने फिलहाल सामूहिक लीडरशिप में ही लड़ने की बात कही है। लेकिन अब आप की ओर से सीएम के चेहरे का ऐलान करके बाद कांग्रेस दबाव में आ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button