ताज़ा ख़बर

कैप्टन ने खोलने शुरू किए पत्ते: भाजपा के साथ गठबंधन का ऐलान कर विपक्षियों को दी बड़ी टेंशन

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने में कुछ ही वक्त बचा है। इससे पहले राजनीतिक पार्टियां (political parties) अपनी ताकत दिखाने के साथ ही दूसरी अन्य पार्टियों को अपने पाले में लाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। इस बीच अब कांग्रेस (Congress) से बगावत करने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। कैप्टन ने गृहमंत्री शाह (Home Minister Shah) के उस बयान को भी आज सही साबित कर दिया है जो उन्होंने पिछले दिनों दिए थे। अपनी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कैप्टन ने ऐलान किया की हमारा भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन (alliance) तय हो चुका है। बता दें कि शाह ने कैप्टन के साथ गठबंधन को लेकर पिछले दिनों कहा था कि बात चल रही है और इसका ऐलान भी जल्द हो जाएगा।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा के साथ गठबंधन पर कहा, हमारी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन तय हो चुका है। हमें सीटों के बारे में बात करनी है। जल्द ही यह तय कर लिया जाएगा कि कौन सी सीट पर किस पार्टी का कैंडिडेट खड़ा होगा? संभावना है कि इस गठबंधन में पूर्व शिअद नेता और अकाली दल (संयुक्त) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींढसा (Sukhdev Singh Dhindsa) भी शामिल होंगे। हालांकि ढींढसा ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था।

बताया जा रहा है कि कैप्टन भाजपा के अलावा अमरिंदर सिंह शिरोमणि अकाली दल के बागी नेता सुखदेव सिंह ढींढसा को भी अपने पाले लाने की कोशिश में जुटे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि, ”सुखदेव ढिंढसा की पार्टी के साथ भी सीटों का गठबंधन किया जाएगा। मैंने दोनों पार्टियों (भाजपा और शिअद संयुक्त)को कह दिया है कि हमें सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवारों पर दांव लगाना है और उन्हीं का समर्थन भी करना है।”

अमरिंदर-भाजपा गठबंधन से किसका बिगड़ेगा खेल
क्या सत्तारूढ़ कांग्रेस, आप और शिरोमणि अकाली दल के बाद पंजाब में भाजपा-अमरिंदर गठबंधन चौथी ताकत बनकर उभरेगा? इस बारे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में यदि विभिन्न कारणों से यह गठबंधन किंगमेकर नहीं बना तो खेल बिगाड़ने वाला तो बन ही सकता है। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं। कैप्टन ने कहा था कि अगर भाजपा सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेती है तो वो भाजपा को अपना समर्थन दे सकते हैं। हालांकि अभी दोनों पार्टियों की ओर से गठबंधन को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button