ताज़ा ख़बर

EC का एक्शन: पंजाब में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आप को मिला पहला नोटिस, लगा है यह आरोप

मोहाली। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता उल्लंघन (code of conduct violation) का पहला नोटिस AAP को जारी किया गया है। यह नोटिस चुनाव आयोग (Election commission) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) और आप के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान (AAP’s Punjab President Bhagwant Mann) द्वारा मोहाली (Mohali) के खरड़ में डोर टू डोर प्रचार (door to door promotion) करने के मामले में जारी किया है। नोटिस में पार्टी से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी रैली या बड़े जमावड़े पर रोक लगाई हुई है और door-to-door campaign में 5 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन केजरीवाल और भगवंत मान के साथ मोहोली के खरड़ में डोर-टू-डोर कैंपेन में 5 से अधिक लोग शामिल हुए थे, इसी मामले में आप नेताओं को नोटिस थमाया गया है।

नोटिस में खरड़ के रिटर्निंग आफिसर (returning officer) ने कहा है कि आप वॉलंटियर्स (AAP volunteers) ने पांच से ज्यादा की संख्या में जुटकर कैंपेन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय देते हुए रिटर्निंग आफिसर ने यह भी कहा है कि यदि पार्टी इस समय सीमा में जवाब नहीं देती है तो फिर उसे निर्वाचन आयोग की कार्रवाई झेलनी होगी। खरड़ में डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान खुद अरविंद केजरीवाल ने लोगों से 14 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।

मोहाली में डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरूआत से पहले उन्होंने 10 एजेंडे को लागू किया। इसके तहत उन्होंने रोजगार की समस्या को दूर करने, नशा को मिटाने, कानून व्यवस्था (Law and order) कायम करने, भ्रष्टाचार से मुक्ति, शिक्षा के स्तर को सुधारने, स्वास्थ्य सुधार के लिए मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) बनाने, बिजली फ्री करने, महिलाओं को आर्थिक मदद देना, कृषि क्षेत्र में सुधार करने और व्यापार एवं उद्योग को सुधारने का वादा किया।





डोर-टु-डोर कैंपेन के दौरान केजरीवाल ने बुधवार को पंजाब पहुंचकर मोहाली जिले में अपने पार्टी उम्मीदवार के लिए घर -घर जाकर प्रचार कर पार्टी के लिए वोट मांगे । केजरीवाल ने पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान और खरड़ से आप प्रत्याशी अनमोल गगन मान के साथ घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और पंजाब के बारे में पार्टी की योजनाओं से अवगत कराया।

अगले हफ्ते करेंगे सीएम उम्मीदवार की घोषणा- केजरीवाल
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पर राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि बेअदबी की सभी घटनाओं में न्याय होगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की बात हो या आम आदमी की सुरक्षा की उसे सुनश्चित किया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button