ताज़ा ख़बर

पंजाब में ईडी की छोमारी जारी: चन्नी के रिश्तेदार के आवास से अब तक मिले 10.7 करोड़, और भी दस्तावेज बरामद

चंडीगढ़। अवैध बालू खनन (illegal sand mining) व मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी जारी है। पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) के आवासीय परिसर से 3.9 करोड़ रुपये और बरामद किए हैं। अब तक छापेमारी में 10.7 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। वहीं इस रेड पर सियासत गर्म हो गई है। इससे पहले कल मंगवाल को जांच एजेंसी ने हनी और उसके सहयोगियों के पास से छह करोड़ रुपए और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए थे।

ईडी ने मंगलवार तड़के मोहाली (Mohali), लुधियाना (Ludhiana), पठानकोट (Pathankot) व फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में कार्रवाई शुरू की थी। 2018 के अवैध रेत खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत यह जांच चल रही है, उसी मामले में यह रेड (Red) की गई। सबसे पहले टीम हनी के मोहाली सेक्टर-70 होमलैंड हाइट्स स्थित आवास पर पहुंची। यहां से ईडी के अधिकारियों ने संदीप नाम के एक युवक को हिरासत में लिया और उसे लेकर लुधियाना पहुंची। लुधियाना में ईडी ने शहीद भगत सिंह नगर स्थित हनी और संदीप के घर पर छानबीन की।

सूत्रों के मुताबिक हनी के घर से चार करोड़ व संदीप के आवास से दो करोड़ रुपये मिले हैं। अधिकारियों की एक टीम फतेहगढ़ साहिब के हलका अमलोह के गांव बुग्गां कलां में कांग्रेस के पूर्व सरपंच रणदीप सिंह बुग्गा (Former Sarpanch of Congress Randeep Singh Bugga) के घर भी पहुंची। यहां भी पूरे दिन अधिकारियों की टीम डेरा डाले रही। पूर्व सरपंच कैबिनेट मंत्री और हलका अमलोह के विधायक रणदीप सिंह नाभा (MLA Randeep Singh Nabha) के करीबी बताए जा रहे हैं। सभी जगहों पर जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ CRPF के जवान मौजूद रहे।





2018 में सामने आया था मामला
सूत्रों के मुताबिक 2018 में जब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह थे तब उस समय अवैध खनन का मामला सामने आया था। उसी समय मोहाली में पंजाब पुलिस की ओर से मामला दायर किया गया था। पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले में चालान पेश कर दिया था। इसमें मुख्य आरोपी लुधियाना के व्यवसायी कुदरतदीप सिंह थे। हालांकि उसमें भूपिंदर सिंह का नाम नहीं था। भूपिंदर उन कंपनियों में निदेशकों में से एक हैं जिनके जरिए कुदरतदीप ने अवैध रेत खनन और मनी लॉन्ड्रिंग की।

FIR के मुताबिक इस मामले में 26 आरोपी हैं। इसमें शामिल छह ठेकेदारों के खिलाफ ईडी जांच कर रही है। पंजाब पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी कुदरतदीप सिंह ने दो निदेशकों संदीप सिंह और भूपिंदर सिंह के साथ नई कंपनियां बनाई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button