मध्यप्रदेश

नायक के अवतार में दिखे शिवराज: भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीएमओ और उपयंत्री को मंच से ही किया निलंबित

निवाड़ी। निवाड़ी (Niwari) दौरे पर गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) नायक फिल्म (hero movie) के हीरो अनिल कपूर (Anil Kapoor) की भूमिका में नजर आए। पृथ्वीपुर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार (corruption in prime minister housing scheme) की शिकायत मिलने पर उन्होंने जोरोना नगर पंचायत के पूर्व CMO और उपयंत्री को मंच से ही निलंबित (Suspended) करने का आदेश जारी कर दिया और साथ ही हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच के आदेश भी दे दिए।

बताया जा रहा है कि टीकमगढ़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओरक्षा में राम राजा (Ram Raja) के दर्शन के लिए थे, जिसके बाद उन्होंने पृथ्वीपुर में एक जनसभा की थी। इसी दौरान उन्हें भ्रष्टाचार की शिकायत की शिकायत मिली थी। जिसके बाद सीएम ने जेरोन नगर पंचायत के तत्कालीन सीएमओ उमाशंकर मिश्रा (The then CMO Umashankar Mishra) और उपयंत्री अभिषेक राजपूत (Deputy Engineer Abhishek Rajput) तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दे दिये। जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से गांव के लोगों ने शिकायत की थी। सीएम ने कमिश्नर को तत्काल प्रभाव से जांच करने के लिए कहा।





उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा- भ्रष्टाचार (Corruption) करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीधा जेल भेजा जाएगा। पूरे मामले की एडह से जांच करायी जाएगी। जनता का पैसा खाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने जब निलंबन का ऐलान किया तो सभा में जुटी भीड़ ने ताली बजाकर स्वागत किया। बता दें कि जिस सीएमओ को सीएम ने निलंबित किया है वह वर्तमान में जतारा में पदस्थ हैं। सीएम के आदेश के बाद कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला ने आदेश जारी करते हुए जेडी कार्यालय में अटैच कर दिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button