अन्य खबरें

कश्मीर के मशहूर लेखक अज़ीज़ हाजिनी का निधन 

श्रीनगर। विख्यात लेखक और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के पूर्व सचिव अज़ीज़ हाजिनी (Aziz hajini) का शनिवार देर रात यहां निधन हो गया। वह 64 साल के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह हाजिनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उत्तरी कश्मीर के बांदीपुर जिले के सोनावारी (Sonawari area of north Kashmir’s Bandipora district) के रहनेवाले हाजिनी जम्मू-कश्मीर के कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के सचिव के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे और उन्होंने कई किताबें लिखीं।

हाजिनी के निधन पर कई संगठनों, राजनीतिक दलों और नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) (PDP) ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा कि डॉक्टर हाजिनी के निधन से जम्मू-कश्मीर के साहित्यिक क्षेत्र में एक बड़ी रिक्तता पैदा हो गई। उनकी आत्मा को शांति मिले।

वहीं पीपुल्स कांफ्रेंस (Peoples Conference) ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button