अन्य खबरें

अवसान: पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा निधन, पीएम समेत इन नेताओं ने जताया दुख

कोलकाता। लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा (Former Rajya Sabha MP and senior journalist Chandan Mitra) का 65 साल की उम्र में बुधवार देत रात निधन (death) हो गया है। उनके बेटे कुषाण मित्रा (Kushan Mitra) ने गुरुवार सुबह ट्वीट (Tweet) कर उनकी मौत की पुष्टि की। उन्होंने लिखा पिताजी का कल देर रात निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ्य थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को दुख मित्रा के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा की चंदन मित्रा जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा।

चंदन मित्रा के निधन पर राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता (Rajya Sabha MP Swapan Dasgupta) ने ट्वीट कर कहा कि मैंने आज अपने सबसे करीबी दोस्त को खो दिया है। हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और आक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या (Ayodhya) और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया।।





मालूम हो चंदन मित्रा भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सांसद थे हालांकि साल 2018 में वह पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए थे। चंदन मित्रा का बुधवार रात को 66 साल की उम्र में निधन हो गया, इस बात की जानकार उनके बेटे कुषाण मित्रा ने दी। उन्होंने गुरुवार सुबह एक ट्वीट कर कहा, पिताजी का कल देर रात निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार पीड़ित थे।

राजनाथ सिंह ने जताया शोक
मित्रा के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने लिखा- डॉ. चंदन मित्रा अपने गहन ज्ञान, तेज लेखन और पत्रकारिता और राजनीति में योगदान के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। शांति।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button