मध्यप्रदेश

नरोत्तम ने रणवीर की न्यूड फोटो पर जताई आपत्ति, सोनिया से पूछताछ पर कांग्रेसियों के प्रदर्शन पर भी कसा तंज

भोपाल। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की न्यूड फोटो शूट को लेकर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन जारी है। इसमें प्रदेश का मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर भी शामिल है। अब इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह का न्यूड फोटो शूट कराना बहुत ही आपत्तिजनक है। इस तरह का फोटो समाज में मानसिक प्रदूषण फैलाता है।

नरोत्तम ने कहा कि रणवीर सिंह को एक बड़ा वर्ग फॉलो करता है, उन्हें इस तरह के शूट नहीं करना चाहिए। मैं इसे गलत मानता हूं। इस पर सबको विचार करना चाहिए। दरअसल बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने बीते दिनों एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था। इन तस्वीरों में रणवीर के अंदाज ने लोगों को हैरान कर दिया है। रणवीर को इन फोटोज की वजह से लोगों की खूब नाराजनी झेलनी पड़ रही है। लगातार उनके खिलाफ शिकायतें हो रही हैं। मुंबई में तो एक एनजीओ ने केस तक फाइल किया है।

चुनावी टेस्ट में कांग्रेस के प्रवक्ता हुए फेल
वहीं इस दौरान नरोत्तम ने ईडी द्वारा सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ पर कांग्रेसियों के प्रदर्शन तंज कसा। उन्होंने कहा कि कि सोनिया गांधी जी से ईडी की पूछताछ में कांग्रेस इतना परेशान क्यों है? यह समझ में नहीं आ रहा है। अगर सोनिया जी गलत नहीं तो कांग्रेस प्रदर्शन कर जांच एजेंसी पर दबाव क्यों बना रही है? इसके अलावा गृहमंत्री ने मप्र कांग्रेस प्रवक्ताओं को भी घेरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जो कांग्रेस की स्थिति है वही पार्टी के प्रवक्ताओं की है। चुनावी टेस्ट में कांग्रेस फेल, कमलनाथ जी के टेस्ट में प्रवक्ता फेल और अगर कमलनाथ जी का टेस्ट ले लें तो वो भी फेल हो जाएंगे।

कांग्रेस ने किया पलटवार
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब बदलकर कमलनाथ कांग्रेस कमेटी हो गई है। इसलिए कांग्रेस नेता कमलनाथ जी की फोटो लगा रहे हैं। नरोत्तम के इन आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री के पास अब कोई काम नहीं है, इसलिए लगातार अनर्गल बातें करते रहते हैं। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था तो उनसे देखी नहीं जाती। हर दिन बस कांग्रेस पर बेमतलब की टिप्पणी करते रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button