ताज़ा ख़बर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों का किया खात्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले सुकमा (Naxal affected district Sukma) में आज सुरक्षाबलों (security forces) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (encounter between naxalites) हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोमपाड़ और कन्हाईगुड़ा गांव के मध्य जंगल में यह मुठभेड़ हुई थी। बताया कि कोंटा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में DRG और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कोबरा बटालियन के दल को गस्त में रवाना किया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दल जब गोमपाड़ और कन्हाईगुड़ा गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए, इसके बाद जब सुरक्षा बलों ने मौके की तलाशी ली तो वहां दो नक्सलियों का शव, हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया।





उन्होंने ने बताया कि घटनास्थल में भारी मात्रा में खून के निशान पाए गए हैं। इससे मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं पाई है लेकिन इनमें से एक के कोंटा क्षेत्र के एलोएस कमांडर कवासी हुंगा (elos commander kawasi hunga) होने की संभावना है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button