अन्य खबरें

पवार का बड़ा बयान: कहा- पूर्वी महाराष्ट्र के बाद बड़े शहरों में पांव फैला रहे अर्बन नक्सली, सरकार जल्द करे कार्रवाई

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष (President of NCP) शरद पवार (Sharad Pawar) ने गढ़चिरोली में अर्बन नक्सल (Urban Naxal) को लेकर बड़ा बयान दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान पवार ने अर्बन नक्सल पर बड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि नक्सली गतिविधियां (Naxalite activities) सिर्फ पूर्वी महाराष्ट्र (East Maharashtra) तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इन्हें राज्य के अन्य बड़े शहरों में भी देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सली गतिविधियों पर समय रहते सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो यह देश के लिए बड़ा खतरा बनेंगे।

पवार ने आगे कहा कि नक्सली अब राज्य के मुंबई (Mumbai), नागपुर (Nagpur) और पुणे (Pune) जैसे शहरों में भी तेजी से अपने पांव फैला रहे हैं। यदि इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई आगे चलकर यह समस्या और भी बड़ी बन जाएगी। बता दें कि पिछले शनिवार को गढ़चिरोली (Gadchiroli) में राज्य की पुलिस ने दो दर्जन से अधिक नक्सलियों को मार गिराया था। इन मारे गए नक्सलियों में नक्सली सरगना मिलिंद तेलतुंबे (Naxalite leader Milind Teltumbe) भी शामिल था।





हालाकि प्रदेश में नक्सलियों द्वारा फैले जाल को लेकर बातचीत में शरद पवार ने कहा कि फिलहाल हालात में सुधार हो रहा था, लेकिन अब नई घटना यह है कि कुछ असामाजिक तत्व प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी सरकार के खिलाफ लोगों के दिमाग में नफरत घोलने के काम में लगे हुए हैं। इसे ही हम अर्बन नक्सलवाद कहते हैं।

मुंबई, पुणे, नागपुर में अर्बन नक्सली
शरद पवार ने कहा कि अर्बन नक्सलियों की पहुंच अब बड़े शहरों तक है। उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सल नागपुर, पुणे और मुंबई में भी मौजूद हैं। केरल में भी ऐसी ताकतें हैं। जो समाज के बीच मौजूद हैं। ये लोग सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बता दें कि दक्षिणपंथी दल के नेता अर्बन नक्सलवाद शब्द का इस्तेमाल शहरी इलाकों में छिपे माओवादियों के मददगारों के लिए करते हैं। अर्बन नक्सलवाद के खिलाफ सरकार गंभीर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button