ताज़ा ख़बर

धनवाद में माओवादी नक्सलियों का तांडव: रेल पटरियों को बम ब्लास्ट कर उड़ाया, हावड़ा-मुंबई मार्ग हुआ ठप

नई दिल्ली। भाकपा माओवादी नक्सली संगठन (CPI Maoist Naxalite Organization) के नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी (Prashant Bose and his wife Sheela Marandi) की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया है। इस बीच नक्सलियों ने झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division of Jharkhand) के सोनुवा और लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन (Sonuva and Lotapahar Railway Station) के बीच रेल पटरियों को बम ब्लास्ट (Bomb blast on railway tracks) कर उड़ा दिया। इससे हावड़ा-मुंबई मार्ग (Howrah-Mumbai route) पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं कई ट्रेनों को स्टेशनों पर रोकना पड़ा है। पटरियों के टूट जाने से डीजल लोकोमोटिव का इंजन (diesel locomotive engine) भी पटरी से उतर गया है।

दरअसल एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों का भारत बंद शुरू कर दिया है। शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की रात 12 बजे तक रहेगा। इसे लेकर राज्यभर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने टोरी रेलखंड (tori railway line) पर तांडव मचाना शुरू कर दिया है, उन्होंने टोरी रिचुघुटा डेम स्टेशन का रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है। जिसके कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये हैं। वहीं राहत की बात यह है कि इस वारदात में किसी की मौत या चोट नहीं आई है। मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस प्रशासन पहुंच चुके हैं और ट्रैक को सुधारने का काम चल रहा है।

जिन ट्रेनों के रूठ में बदलाव किया गया उनमे प्रमुख रूप से सासाराम-रांची 18636, जम्मू तवी एक्सप्रेस है, इसके अलावा भाया गया-कोडरमा-मुरी होकर चलेगी। नक्सलियों के इस हरकत की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिसमें डिहरी आॅन सोन – बरवाडीह स्पेशल ( 03364 ) और बरवाडीह- नेसुबोगोमो स्पेशल ट्रेन ( 03362 ) शामिल है।

लातेहार में रेलवे ट्रैक को उड़ाया
माओवादियों ने धनबाद के बाद लातेहार जिले में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के सदस्यों ने शनिवार तड़के रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे बरकाकाना-गढ़वा मार्ग पर ट्रेन सेवा बाधित है। एक अधिकारी ने बताया कि रिघुगुटा और डेमू स्टेशनों के बीच सुबह करीब साढ़े बारह बजे रेलवे ट्रैक पर विस्फोट किया गया। पलामू रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने बताया कि भाकपा-माओवादी दस्ते के सदस्यों ने लातेहार में रेल पटरियों को उड़ा दिया, जिससे बरकाकाना-गढ़वा रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button