खेल

धर्मशाला में बनेगा ‘खेल का तीर्थ’ !!

धर्मशाला। इसे खेल का तीर्थ बनाये जाने की बात कह सकते हैं ।   खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Central Minister for Sports Anurag Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार (Government of Himachal Pradesh) से जमीन मिलने पर केंद्र सरकार धर्मशाला (Dharamshala) के करीब अत्याधुनिक ‘हाई एल्टीट्यूड खेल प्रशिक्षण केंद्र’ (High Altitude sports training center) खोलने के लिये तैयार है।

राज्य से सांसद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को खेल केंद्र के रूप में तैयार करने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं तथा राज्य के प्रत्येक जिले को खेलों से जुड़ी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

ठाकुर ने रविवार को धर्मशाला में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘केंद्र सरकार धर्मशाला के करीब राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिये तैयार है बशर्ते राज्य सरकार इसके लिये जरूरी भूमि उपलब्ध कराये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम निकट भविष्य में धर्मशाला में खेल सुविधाओं में सुधार और विस्तार करने की कोशिश करेंगे। हम निकट भविष्य में इस शहर में अधिक खेल आयोजनों पर भी काम करेंगे।’’

ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  सरकार देश में खेलों के स्तर को बेहतर बनाने के लिये प्रयासरत है तथा शीर्ष खिलाड़ियों को देश और विदेश में सर्वश्रेष्ठ अभ्यास सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं।

भारत ने तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में रिकार्ड सात पदक जीते जिनमें भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा (Athlete Neeraj Chopara) का स्वर्ण पदक (Gold Medal) भी शामिल है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button