प्रमुख खबरें

दिल्ली में टला बड़ा हादसा: रोहिणी कोर्ट धमाके से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Delhi’s Rohini Court) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है गुरुवार सुबह कोर्ट के रूम नंबर 102 (Court Room No. 102) में धमाका (blast) हो गया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। इसके बाद मौके पर दमकल विभाग (fire department) की 6 गाड़ियों और पुलिस पहुंच गई हैं। दमकल विभाग के मुताबिक यह धमाका सुबह करीब 10.40 बजे हुआ है। जिसके बाद गाड़ियों को रवाना किया गया। राहत की बात रही कि इस हादसे में सिर्फ दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोर्ट को खाली करा दिया है और गेट बंद कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है। ब्लास्ट किस तरह का है इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल कोर्ट में चल रहे सभी मामलों की सुनवाई रोक दी गई है। दिल्‍ली पुलिस ने घटनास्‍थल की घेराबंदी करते हुए इसकी सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह धमाका लैपटॉप की वजह से हुआ है।





पुलिस ने अभी फिलहाल किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है। घटना के बाद रोहिणी कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जो जहां मौजूद था वो वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश करने लगा। ब्लास्ट में दो लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। वहीं स्पेशल सेल के टॉप अधिकारी ने बताया है कि कोर्ट में जो ब्लास्ट हुआ है, वो देखने में क्रूड बम (crude bomb) जैसा लग रहा है। ये छोटा आईईडी हो सकता है। लेकिन लगता है कि IED ठीक से बन नहीं पाई। हालांकि, इस बारे में फॉरेंसिक टीम (forensic team) सही जानकारी दे पाएगी। रोहिणी कोर्ट के बार एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि कोर्ट रूम में धमाका हुआ। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

रोहिणी कोर्ट में हुई थी फायरिंग
रोहिणी कोर्ट में कुछ दिनों पहले फायरिंग की घटना हुई थी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। कोर्ट में दो हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलीबारी कर दी थी। इस हमले में उसकी मौत हो गई थी। जितेंद्र गोगी कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुआ था। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया था। दोनों बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े हुए थे और खुद टिल्लू जेल से ही उन्हें निर्देश भी दे रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button