प्रमुख खबरें

अफगानिस्तान में आतंकी हमला: 100 से अधिक लोगों की मौत का जिम्मेदार IS-खुरासान, ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में जुमे की नमाज (Juma prayer) के दौरान एक बड़ा धमाका (big bang) हुआ है। इस धमाके में 100 से अधिक लोगों के मौत होने की खबर आई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इस बीच इस धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस-खुरासान (is-khorasan) ने ली है। तालिबान के एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि उत्तरी अफगानिस्तान में किया गया यह हमला शिया मुसलमानों (Shia Muslims) को निशाना बनाकर किया गया है। बता दें कि तालिबान के दूसरी बार सत्ता में काबिज होने के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है।

कुंदुज प्रांत (Kunduz Province) के तालिबान के उप पुलिस प्रमुख ने कहा कि शुक्रवार का हमला एक आत्मघाती हमलावर (suicide bomber) द्वारा किया गया हो सकता है। उन्होंने कहा, मैं अपने शिया भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि तालिबान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार है। वहीं मोहम्मद ओबैदा (Mohamed Obaidah) नाम के शख्स ने बताया कि इस हमले में ज्यादातर लोगों की मौत हुई है। कुंदुज प्रांत में हुए विस्फोट में अभी फौरन कोई दावा नहीं किया जा सकता लेकिन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के आतंकवादियों का अफगानिस्तान के शिया मुस्लिमों पर हमला करने का एक लंबा इतिहास रहा है।





3 अक्टूबर को विस्फोट
बता दें कि इससे पहले काबुल की एक मजिस्द (a mosque in kabul) में 3 अक्टूबर को भी आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ब्लास्ट की पुष्टि की थी। उन्होंने ट्विटर (Twiter) पर लिखा था कि मस्जिद के एंट्री गेट के बाहर यह धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि मुजाहिद की मां के लिए एक प्रार्थना सभा रखी गई थी, मुजाहिद की मां का निधन पिछले सप्ताह हुआ था।

काबुल एयरपोर्ट पर धमाका
बता दें कि ISIS-K ने 26 अगस्त को काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती हमला किया था. काबुल हवाईअड्डे पर रेस्क्यू आपरेशन के दौरान हुए इस हमले में 169 से अधिक लोग मारे गए थे, जिनमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे। इस्लामिक स्टेट खुरासान ने दावा किया था कि पिछले महीने काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाला आत्मघाती हमलावर पांच साल पहले दिल्ली में पकड़ा गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button