ताज़ा ख़बर

बम धमाकों से फिर दहला कंधार, हमले में शिया मस्जिद में नमाज पढ़ रहे 32 लोगों की गई जान, दर्जनों घायल

कंधार। अफगानिस्तान (Afghanistan) के कंधार (Kandhar) शहर में लगातार दूसरे शुक्रवार को जुमे की नामाज (Jume ki namaaz) के दौरान धमाका हुआ है। शिया मस्जिद में हुए हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत (32 people died) हो चुकी है। जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। एक न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक कंधार के इमाम बरगाह मस्जिद में एक के बाद लगातार तीन धमाके हुए हैं। बता दें कि इमाम बरगाह मस्जिद (Imam Bargah Mosque) कंधार के सबसे बड़े मस्जिदों में से है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मस्जिद में जिस तरह से धमाका हुआ है इससे मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन (terrorist organization) ने नहीं ली है। इससे पहले पिछले शुक्रवार को शिया मस्जिद (Shia Mosque) में बम धमाका हुआ था जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इस धमाके को एक आत्मघाती हमलावर (suicide bomber) द्वारा अंजाम दिया गया था।

कंधार में हुआ धमाका इसलिए चौंकाने वाला है, क्योंकि यह तालिबान का गढ़ है। यानी देश में सत्तारूढ़ तालिबान का गढ़ ही सुरक्षित नहीं है। आतंकी संगठन आईएसआईएस शियाओं को लगातार निशाना बना रहा है, क्योंकि वह मानता है कि शिया इस्लाम के धोखेबाज हैं। आईएसआईएस के समर्थक सुन्नी मुस्लिम हैं।

बता दें कि पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस-के ने ली थी। इस धमाके की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कड़ी निंदा की थी। सुरक्षा परिषद ने कहा था कि आतंक के आकाओं को न्याय के कटघरे में खड़ा करने की आवश्यकता है। यह हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है। आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए शांति व सुरक्षा का मुद्दा बन गया है। सुरक्षा परिषद ने आतंकवाद के आकाओं, इनके फाइनेंसरों को पकड़ने की आवश्यकता व्यक्त की।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button