प्रमुख खबरें

ईमेल भेज अलकायदा ने दी आईजीआई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर सुक्षा एजेंसियां

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल कायदा (al Qaeda) ने आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की दी धमकी है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को शनिवार शाम को अलकायदा के नाम से ईमेल (email) आया था, इसमें अगले कुछ दिनों में IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस सहति सभी सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट के पर्सनल स्टाफ की ओर से हवाई अड्डा संचालन नियंत्रण केंद्र को सूचित किया है कि अल कायदा सरगना एक धमकी भरा ई-मेल मिला है जिसमें इसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।





जांच करने पर DIG ने बताया कि पहले भी समान नामों और समान विवरणों के साथ धमकी संदेश मिला था। उनके मुताबिक, पहले करणबीर और शैली को ISIS का सरगना बताया था, उसमें भी यही लिखा था कि दोनों आ रहे हैं और एक से तीन दिन में एयरपोर्ट पर बम धमाके करने की साजिश रचेंगे।

इससे पहले 18 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई थी। बंगलूरु से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक यात्री को वाशरूम में एक पर्ची मिली थी, जिसमें विमान में बम होने और उसके दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उड़ाने की बात लिखी हुई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button