मध्यप्रदेश

देवास: इकलेरा में बनेगा चापड़ा का नया रेलवे स्टेशन, इन क्षेत्रों के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

देवास। देवास के चापड़ा में बनने वाले रेलवे स्टेशन के लिए इंदौर बुधनी रेलवे परियोजना में ग्राम इकलेरा की शासकीय भूमि का चयन किया गया है। चापड़ा में बनने वाले इस स्टेशन से हाटपिपलिया मात्र 5 किलोमीटर, चापड़ा 2 किलोमीटर और बागली से मात्र 9 किलोमीटर दूर है जो इस बड़े क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी।

रेलवे ने अपनी भूमि का चयन करते समय राष्ट्रीय राजमार्ग सेवा, प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थिति को ध्यान रखते हुए और यात्रियों की सुविधा हेतु ग्राम इकलेरा का चयन किया है । ग्राम इकलेरा में बनने वाले इस रेलवे स्टेशन के कारण कन्नौद, खातेगांव, हाटपिपलिया, सोनकच्छ, चापड़ा व बागली क्षेत्रों की जनता को यातायात की बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ।

बता दें कि, शासन द्वारा हाटपीपलिया व चापड़ा के बीच सेंट जॉन स्कूल के समीप की भूमि का चयन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में किया है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 59 इसके समीप से गुजर रहा है । इन दोनों के बीच से रेलवे लाइन जा रही है जिसकी पुलियाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है ।

रेलवे स्टेशन इकलेरा गांव की शासकीय भूमि पर बनाए जाने से अधिग्रहण व विस्तार हेतु शासकीय भूमि उपलब्ध रहेगी जिससे अधिग्रहण में होने वाला खर्च व समय की भी बचत हो सकेगी स्टेशन की दूरी चापड़ा हाटपिपलिया मार्ग से मात्र 500 मीटर ही रहेगी ।

यह रहेगा रूट

  • मांगलिया, नेमावर , होशंगाबाद, बुधनी ।
  • बुधनी वह मांगलिया बनेंगे जंक्शन ।
  • 208 किलोमीटर के लाइन बनने से इंदौर से जबलपुर की दूरी 68 किलोमीटर कब होगी
  • रेवाड़ी के पास 2 साल पहले शुरू हुआ था काम
  • 7 किलोमीटर लंबी सुरंग चापड़ा से कलवार के बीच बनेगी । 1 किलोमीटर लंबी सुरंग करनावत के पास बनेगी ।
  • परियोजना पूर्ण करने का लक्ष्य 31 मार्च 2024 का रखा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button