खेल

दुबई में इस तरह पक्का हुआ भारत को कम से कम 21 मैडल मिलना 

नयी दिल्ली  ।   कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच प्रतिभागियों की संख्या कम रहने की वजह से दुबई (Dubai) में होने वाली एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Youth and Junior Boxing Championship) में ड्रॉ (Draw) खुलने के बाद भारत (India) के कम से कम 21 मैडल (Medal) पक्के हो गए हैं ।

भारत का 73 सदस्यीय दल टूर्नामेंट में भाग लेगा जिसमें पुरूष वर्ग में दो और महिला वर्ग में भी जूनियर और युवा दो टीमें उतरेंगे । टूर्नामेंट (Tournament) में 250 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं ।

पदक दौड़ में पहुंचे 21 में से नौ ने सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है ।

भारतीय दल टुकड़ों में रवाना हुआ है क्योंकि खिलाड़ियों की कोरोना जांच रिपोर्ट अलग अलग समय पर मिली है ।कल 23 का दल रवाना हुआ तो सुबह 25 मुक्केबाजों ने दुबई की उड़ान ली । बाकी 25 शाम को रवाना होंगे ।

एक सूत्र ने बताया ,‘‘ अभी जो 25 सदस्य बचे हैं , उनमें अधिकांश सहयोगी स्टाफ के सदस्य हैं ।

इस टूर्नामेंट में 18 देशों के मुक्केबाजों को भाग लेना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों की वजह से कई टीमों ने या तो नाम वापिस ले लिया या छोटा दल भेजा है ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button