मध्यप्रदेश

शिवराज आज जाएंगे दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष और गडकरी से करेंगे मुलाकात

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। सीएम इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के अलावा और भी कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। शिवराज और नड्डा की यह मुलाकात दो महीने के अंदर दूसरी बार होगी। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में 7 अक्टूबर तक चलने वाले सुराज अभियान की जानकारी मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे। इसके अलावा शिवराज मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) के मुद्दे पर पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta)के साथ बैठक करेंगे।

बताया जा रहा है कि आज दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराज दिल्ली पहुंचेगे। पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर फिर केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलेंगे। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को दोपहर को भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे। बता दें कि पिछले दिनों गडकरी ने इंदौर में 9577 करोड़ रुपए लागत की 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के प्रोजेक्ट्स के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की थी। उन्होंने बुधनी से जुड़े तीन नेशनल हाई वे को मंजूरी किए थे। सीएम उन्हीं सड़कों के निर्माण को लेकर चर्चा करने वाले हैं।





बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि केन्द्र सरकार के सहयोग से हम प्रदेश को देश का लॉजिस्टिक कैपिटल (Logistics Capital) बनाएंगे। बुधनी विधानसभा क्षेत्र तीन राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच है। यदि तीनों को जोड़ा जाए तो 92 किमी सड़क की जरूरत होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि इस मार्ग को भी राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ने की स्वीकृति प्रदान करें, जिसे गडकरी ने मंजूरी दी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button