अन्य खबरें

दिल्ली में तेज आंधी और बारिश लाई आफत: कई मकान ढहने से कम से कम 8 हुए घायल

नयी दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में सोमवार सुबह से चल रही तेज आंधी और बारिश के कारण पेड़ गिरने, जल भराव और बत्ती गुल होने से जन जीवन प्रभावित हो गया है। वहीं अब खबर आ रही है तेज बारिश के कारण कई मकान ढह गए। बताया जा रहा है कि मकान ढहने से आठ लोग घायल हो गए। मकान ढहने की घटना ज्वालापुरी, गोकलपुरी, शंकर रोड और मोती नगर में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के ज्वालापुरी में एक मकान के गिरने से तीन लोगों को मामूली चोट लगी, जिनका संजय गांधी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्वालापुरी में मकान ढहने की सूचना सुबह मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।

इसी तरह उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी में एक मकान ढह गया, जिसके बाद दो दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिये रवाना किया गया। दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके बाद पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में भी एक मकान ढहने की सूचना मिली, जहां बचाव कार्य के लिए दो वाहनों को भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मोती नगर में तीन लोगों को चोटें आईं और उन्हें आचार्य भिक्षु अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने बताया कि मध्य दिल्ली के शंकर रोड इलाके से एक और मकान ढहने की सूचना मिली और दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। गर्ग ने कहा, ‘‘यहां दो लोगों को मामूली चोट आई और उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गरज के साथ बिजली कड़कने और बारिश के कारण सोमवार को तापमान में भारी गिरावट आई। सुबह पांच बजकर 40 मिनट से सात बजे के बीच तापमान 11 डिग्री गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस से घटकर 18 डिग्री सेल्सियस रह गया। बारिश के कारण पारा लुढ़कने से दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली। सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button