प्रमुख खबरें

दिल्ली में 55 घंटे का कर्फ्यू, फिर भी आज मिल सकते हैं 20 हजार नए मरीज, बोले सत्येन्द्र जैन

नई दिल्ली। देश के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में कोरोना की तीसरी लहर (third wave) का कहर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार 15 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। जिसको रोकने के लिए केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने सख्त कदम उठाते हुए 55 घंटे का कर्फ्यू (55 hour curfew) लगा दिया है। जिसका असर भी दिखाई दे रहा है। सड़के पूरी तरह से सूनी हो गई हैं। सड़कों में सिर्फ पुलिस ही दिखाई दे रही है। हमेशा व्यस्त रहने वाली दिल्ली की प्रसिद्ध जनपथ मार्केट सुनसान पड़ा है।

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने कहा है कि दिल्ली में कर्फ्यू का असर तो दिखाई दे रहा है, लेकिन कल शुक्रवार की तरह ही आज भी 20 हजार नए मरीजों की मिलने की उम्मीद है, इसके साथ ही संक्रमण दर (infection rate) भी बढ़ने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की है। जैन ने कहा कि वर्तमान में राजधानी दिल्ली में केवल अस्पतालों के 10% बेड्स पर मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी लगभग 90% बेड खाली हैं।





सरकारी अस्पतालों में तत्काल प्रभाव से छुट्टी रद्द करने के निर्देश
दिल्ली में तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में कर्मचारियों को छुट्टी रद्द करने के निर्देश दिए हैं। इनमें मैटरनिटी लीव (maternity leave) और मेडिकल लीव (medical leave) की छुट्टियां इनमें शामिल नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के मामलों में हाल में आई बढ़ोतरी को देखते हुए और दिल्ली- एनसीआर में कोविड-19 महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों के एमडी/एमएस/निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से सभी चिकित्सा एवं गैर चिकित्सा कर्मियों को मैटरनिटी लीव और अन्य मेडिकल लीव को छोड़कर सभी तरह की छुट्टियां रद्द कर दें।

बाहर निकलने पर दिखाना होगा ई-पास
वहीं कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन स्थिति में ही लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति होगी। बाहर निकलने वालों को सरकार द्वारा जारी ई-पास या वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। अधिकारियों ने कहा कि बाजारों, सड़कों, कॉलोनियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रहेगी। अगर जरूरत पड़ी तो हम प्रवर्तन दस्तों की संख्या भी बढ़ाएंगे। अगर किसी को महत्वपूर्ण काम के लिए बाहर जाना है और अगर वह किसी भी छूट वाली श्रेणी में नहीं आता है, तो उसे दिल्ली सरकार द्वारा जारी ई-पास लेना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button