ताज़ा ख़बर

इस लहर में मौतें कम: अभी नहीं लगाएंगे लॉकडाडन: बोले केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में बढ़ते कोरोना (Corona) कहर के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने रविवार को पीसी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना का प्रकोप (corona outbreak) तेजी से बढ़ रहा है, यह बड़ी चिंता की बात है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सारे आंकड़ों का अध्ययन कर पता लगाया है कि यह वैरिएंट कम खतरनाक है और लक्षण भी हल्कें हैं। केजरीवाल ने अपना हवाला देते हुए कहा कि मुझे भी Corona हुआ। मैं खुद एक हफ्ते होम आईसोलेशन (home isolation) में रहा, मुझे सिर्फ दो दिन बुखार और मैं अब पूरी तरह से ठीक हो गया हूं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास बहुत से सवाल आ रहे हैं कि क्या दिल्ली में लॉकडाउन (lockdown in delhi) लगने जा रहा है, लेकिन मैं बता रहा हूं कि अभी सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। मुझे लगता है अगर हम मास्क लगाएंगे सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करेंगे तो लाकडाउन कि जरूरत नहीं पड़ेगी। मुझे पता है कि लॉकडाउन लगने से लोगों के व्यापार, रोजगार पर असर पड़ता है। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर वो कह रहे हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि लोग mask लगाना छोड़ दें। हमें जागरूक रहना होगा।





केजरीवाल ने कहा दिल्ली में शनिवार को 20,000 कोरोना मरीज आए हैं, लेकिन दिल्ली में अस्पतालों में मरीजों की संख्या 15100 है, जबकि बीते साल 7 मई को जब 20000 केस आए थे तो अस्पताल में मरीजों की संख्या कई गुना ज्यादा थी। कल जब 20000 नए संक्रमित मरीज मिले तो लगभग डेढ़ हजार ही मरीज अस्पताल आए। तो इस लहर के दौरान मौत भी काफी कम हो रही हैं और लोगों को अस्पताल जाने की भी बहुत कम जरूरत पड़ रही है।

केंद्र से भी मिल रहा पूरा सहयोग, कल डीडीएम की बैठक
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लॉकडाउन लगाना नहीं चाहते, फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है। एलजी साहब और मैं पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं। कल डीडीएमए की बैठक है। हम हालात की समीक्षा करेंगे। केंद्र सरकार से भी हम लगातार संपर्क में हैं और केंद्र सरकार से हमको पूरा सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button