ताज़ा ख़बर

आरजेडी से निष्कासित हो चुका लालू का यह लाल, शिवानंद ने किया यह बड़ा दावा

हाजीपुर। लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में अंदरुनी लड़ाई (internal fight in the party) जोरों पर है, इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Senior party leader Shivanand Tiwari) ने दावा किया है कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) आरजेडी में नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह तो पार्टी से निष्कासित किए जा चुके हैं। शिवानंद ने दावा कि तेज प्रताप ने नया संगठन भी बना लिया है। वो पार्टी में नहीं हैं। पार्टी के अंदर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप में मचे घमासान के सवाल पर शिवानंद तिवारी ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया।

 

दोनों भाइयों के बीच विवाद के सवाल पर शिवानंद तिवारी ने बताया कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कहा कि तेज प्रताप को लालटेन (lantern) का प्रयोग करने से भी राजद नेतृत्व ने मना कर दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले तेज प्रताप ने तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने RJD chief लालू यादव (lalu yadav) को बंधक बना कर रख लिया है।

 

बता दें कि तेजप्रताप यादव से राजद के बड़े नेता लगातार नाराज चल रहे हैं। पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तेजप्रताप से खफा थे। तेजप्रताप ने हाल ही में छात्र जनशक्ति परिषद नाम का एक संगठन बनाया है। इस संगठन के माध्यम से वे अपनी राजनीति कर रहे हैं। वे राजद की बैठक से भी दूरी बनाए हुए हैं। मंगलवार को राजद के प्रशिक्षण शिविर के दौरान भी लालू यादव तेजप्रताप को लेकर कोई चर्चा नहीं की थी।

 

इस बीच बिहार में उपचुनाव को लेकर महागठबंधन (mahagathbandhan) के बीच खाई बढ़ती दिख रही है। दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने के RJDके ऐलान से कांग्रेस नाराज है तो अब आरजेडी एक कदम आगे बढ़ कर कांग्रेस (Congress) को चिढ़ाती दिख रही है। हाजीपुर पहुंचे शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन क्या हुआ?

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button