प्रमुख खबरें

महबूबा मुफ्ती का दावा: मुझे फिर किया गया नजर बंद, क्या यही है कश्मीर की असली तस्वीर

जम्मू। जम्मू काश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने दावा किया है कि उन्हें एक बार फिर से नजरबंद (under house arrest) कर दिया गया है। मुफ़्ती ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया है कि उन्हें नजरबंद किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया की सेना के जवानों (army men) ने पुलवामा के त्राल (Tral of Pulwama) में एक परिवार के साथ मारपीट की थी और महिला सदस्य को जख्मी कर दिया गया था, जिनसे मैं मिलने जा रही थी, अब मुझे फिर से नजरबंद कर दिया गया है।

मुफ्ती ने ट्वीट (Tweet) किया, आज फिर से मुझे फिर से नजरबंद कर दिया गया। यह कश्मीर की असली तस्वीर है, गणमान्य व्यक्तियों (Dignitaries) को भारत सरकार (Indian government) द्वारा तोड़े मरोड़े और निर्देशित पिकनिक टूर (picnic tour) के बजाय यह दिखाया जाना चाहिए। पीडीपी प्रमुख ने गुपकर रोड (Gupkar Road) पर उनके आवास के मुख्य द्वार को कथित तौर पर अवरुद्ध कर रहे, सुरक्षाबलों के एक वाहन (a vehicle of security forces) की तस्वीर भी पोस्ट की।





मुफ्ती ने मंगलवार को ट्वीट किया था, त्राल में यगवानी शिविर की सेना ने गत रात घरों को लूटा और एक परिवार की बेरहमी से पिटाई की। गंभीर चोटों के कारण एक बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में, गांव के नागरिकों के साथ सेना ने मारपीट की है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button