प्रमुख खबरें

दारूल उलूम में इस साल भी नहीं होंगे नए एडमिशन, वजह जानिये 

सहारनपुर ।   उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले के देवबंद (Deoband) में स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम (Islamic study centre Darul uloom) में इस साल भी कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से नए दाखिले एडमिशन नहीं होंगे और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही विभिन्न कक्षाओं की पढ़ाई शुरू होगी।

दारूल उलूम के मोहतमिम (प्रधानाचार्य) मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बताया कि दारूल उलूम देवबंद की शिक्षा समिति ने फैसला किया है कि इस साल भी संस्थान में नये दाखिले नहीं होंगे, लेकिन मौलवियत की पांचवी, छठी और सातवीं कक्षा के पुराने छात्र 31 अगस्त तक अगली कक्षा में अपने दाखिले की कार्यवाही पूरी कर लें ताकि एक सितम्बर 2021 से सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार कोविड प्रोटोकाल पर अमल करते हुए शिक्षण कार्य शुरू किया जा सके ।

नोमानी ने सभी छात्रों से अपील की कि वे मास्क (Mask) लगाएं, दूसरे से फासला (Social Distancing) रखें एवं हाथों की सफाई का भी ध्यान रखें।

इससे पूर्व मोहतमिम की हिदायत के मुताबिक संस्थान के अरबी अव्वल जमात से चहारूम अरबी तक के छात्रों की दाखिले की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है ।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नौवीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोल दिए हैं, जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 23 अगस्त से और पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक के लिए विद्यालय एक सितम्बर से खोलने का आदेश जारी किया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button