ताज़ा ख़बर

दाऊद के गुर्गों पर NIA का बड़ा एक्शन: मुंबई में एक साथ 20 ठिकानों पर की छापेमारी, एक गुर्गे को दबोचा

मुंबई। भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों पर एनआईए ने आज सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल एनआईए ने दाऊद के करीबियों पर मुंबई में 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। छापेमारी के दायरे में दाऊद का सबसे गुर्गा छोटा शकील, जावेद चिकना, इकबाल मिर्ची समेत कई नाम शामिल हैं। वहीं टीम ने दाऊद के गुर्गे सलीम फ्रूट को हिरासत में ले लिया है। एनआईए ने उसे गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक एनआईए की छापेमारी अभी भी जारी है। यह छापेमारी बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, परेल में की जा रही है। यह दाऊद और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। वहीं इससे पहले ईडी की जांच में जेल में बंद एनसीपी नेता और उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक का कनेक्शन मिला था। डी कंपनी के खिलाफ पहले ही एनआईए ने एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

मलिक से ही जुड़ा है यह मामला
एनआईए के सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी जेल में बंद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से भी संबंधित है। गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने दाऊद इब्राहिम, उसके अवैध कारोबार करने वाले गिरोह ‘डी कंपनी’ के खिलाफ केस दर्ज किया था। डी कंपनी संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन है। यूएन ने दाऊद इब्राहिम को भी 2003 में वैश्विक आतंकी घोषित किया था। वह 1993 में हुए मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी है। वह कभी पाकिस्तान तो कभी अन्य देशों में ठिकाने बदलकर रहता है।





नवाब मलिक हैं सलाखों के पीछे
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (62) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 23 फरवरी को धन शोधन (निवारण) अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने हाल ही में मलिक के खिलाफ मामले में 5,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था। हालांकि, राकांपा नेता ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया था और बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई मुंबई के नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य जगहों पर जारी है। कई हवाला आॅपरेटर और ड्रग तस्कर दाऊद से जुड़े थे। एनआईए ने इस संबंध में फरवरी में केस दर्ज किया था। इनके खिलाफ छापों की कार्रवाई आज शुरू की गई। सलीम फ्रूट के ठिकाने पर छापे के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button