प्रमुख खबरें

चार दलितों की हत्या पर मायावती ने योगी सरकार को ऐसे घेरा, सपा से तुलना कर लगाया यह आरोप

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former Chief Minister of Uttar Pradesh Mayawati) ने प्रयागराज (Prayagraj) में एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या (murder of four members of a dalit family) को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कटघरे में खड़ा किया है। बसपा प्रमुख ने शनिवार सुबह ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार (Yogi government of Uttar Pradesh) भी समाजवादी पार्टी (SP) के नक्शे कदम पर चल रही है।

मायावती ने ट्वीट कर आगे लिखा है- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अभी हाल में दबंगों द्वारा की गई एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या अति-दु:खद एवं शर्मनाक है। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था (poor law and order) को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामले में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है।

मायावती ने ट्वीट किया, इस घटना के बाद सबसे पहले पहुंचे बाबूलाल भांवरा (babulal bhavra) के नेतृत्व वाले बसपा के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना हुई। बसपा की मांग है कि सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे।

गौरतलब है कि प्रयागराज के गोहरी गांव में बुधवार की रात एक दलित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। चारों के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button