ताज़ा ख़बर

अकेले दम पर लड़ूंगा चुनाव, अखिलेश को दलितों की नहीं जरूरत : गठबंधन पर विराम लगा चन्द्रशेखर ने SP पर बोला हमला

लखनऊ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण (Bhim Army Chief Chandrashekhar Ravana) ने सपा गठबंधन पर आज विराम लगा दिया। चंद्रशेखर रावण ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) से कल मुलाकात हुई। आरक्षण समेत सभी मुद्दों पर बात हुई। अखिलेश यादव गठबंधन (alliance) में शायद नहीं चाहते। अखिलेश ने शाम तक बताने को कहा था लेकिन कुछ नहीं बताया। इन सबके बीच चन्द्रशेखर ने शनिवार को लखनऊ (Lucknow)  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला।

मीडिया से बात करते हुए चन्द्रशेखर ने कहा कि अखिलेश यादव को दलितों (Dalits) की जरूरत नही है। यही नहीं उन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कही है। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता हूं। दो-दो बार तिहाड़ जेल (Tihar Jail) जाकर आ चुका हूं। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई कभी भी सत्ता की नहीं रही है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मेरी Akhilesh Yadav से पिछले 6 महीनों में काफी मुलाकातें हुईं हैं। इस बीच सकारात्मक बातें भी हुई लेकिन अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है। वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें।

चंद्रशेखर ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश अभी भी जारी है, हालांकि अभी भी BSP से गठबंधन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन तक मैं लगातार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करुंगा। चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले 5 साल में मैंने लगातार दलितों-शोषितों के खिलाफ अन्याय की लड़ाई लड़ी है। मैं मुद्दों पर बात करता हूं

चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश को वंचित वर्ग की चिंता हो या न हो मुझे इसकी चिंता है, इसलिए पीठ दर्द के बावजूद मैं दो दिनों से लखनऊ में हूं। मैंने अखिलेश के जवाब का इंतजार किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश यादव सामाजिक न्याय को नहीं समझ पाए हैं। चंद्रशेखर ने अखिलेश पर दलित मामलों में चुप रहने का आरोप लगाया। ये भी कहा कि अखिलेश यादव ने दलित लीडरशिप को नकार दिया है। उन्होंने मेरा अपमान किया। चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी दलितों के घर खाना खाकर नाटक कर रही है। समाजवादी पार्टी भी उसी ट्रैक पर है।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात सपा मुख्यालय पर करीब 50 मिनटों तक चली। इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा कि एकता में बड़ा दम है। मजबूती और एकता के बगैर भाजपा जैसी मायावी पार्टी को हराना आसान नहीं है। गठबंधन के अगुवा का दायित्व होता है कि वे सभी समाज के लोगों के प्रतिनिधित्व और सम्मान का ख्याल रखे। अखिलेश यादव से दलित वर्ग इस जिम्मेदारी को निभाने की अपेक्षा रखता है। अखिलेश से उनकी मुलाकात जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में हुई। इसके बाद ही उन्होंने ये बातें लिखी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button