ताज़ा ख़बर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार क्रूजर ट्रक से टकराया, मप्र के 11 लोगों की मौत

नागौर। राजस्थान के नागौर (Nagaur of Rajasthan) में आज दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत (11 killed in road accident) हो गई है, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबर के मुताबिक एक तेज रफ्तार क्रूजर ट्रक से टकरा गया, जिसमें आठ महिलाओं समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस भीषण हादसे में मरने वाले सभी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मोदी और गहलोत ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए आज कहा कि राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क दुर्घटना बेहद दर्दनाक है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने भी इस भीषण हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भीषण हादसे में मप्र लौट रहे 11 लोगों की मौत बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें





12 सीटर क्रूजर में 18 लोग सवार थे
बताया जा रहा है कि 12 सीटर क्रूजर में 18 लोग सवार थे। ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्यप्रदेश जा रहे थे। इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button